उत्तराखंड: देश की आजादी के लिए भारत मां के कई वीर सपूतों ने अपने प्राणों की आहुती दी थी. जिसमें से भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु भी एक हैं. अंग्रेजी शासन की हुकूमत के खिलाफ आवाज बुलंद करते हुए उन्होंने ‘पब्लिक सेफ्टी और ट्रेड डिस्ट्रीब्यूट बिल’ के विरोध में सेंट्रल असेंबली में बम फेंके थे. जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया और उन्हें 23 मार्च को फांसी की सजा दे दी गई. आज इसी क्रम में भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु के बलिदान को देश याद कर रहा है.
इसी कड़ी में श्रीनगर में विभिन्न सामाजिक संगठनों ने अपने-अपने तरीके से शहादत दिवस मना रहे हैं. इस अवसर पर गढ़वाल विवि के ऑल इंडिया स्टूडेंट एसोसिएशन की ओर से रोजगार अधिकार अभियान चला कर शहादत दिवस मनाया जा रहा है.
शहादत दिवस के अवसर पर गढ़वाल विवि के छात्र संगठन के कार्यकताओं ने छात्रों के बीच जाकर हस्ताक्षर अभियान चलाया. बताया जा रहा है कि ये अभियान 23 मार्च से शुरू होकर 24 अप्रैल तक चलेगा. अभियान की शुरुवात करते हुए संगठन के कार्यकर्ता बिरला परिसर पहुंचे जहां कार्यकर्ताओं ने छात्रों के बीच जाकर हस्ताक्षर अभियान चलाया. बताया जा रहा है कि इस अभियान के बाद हस्ताक्षर पत्रिका को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजा जाएगा.
ये भी पढ़ें: अतुल्य भारत: उत्तराखंड का एक गांव जहां होली पर होती है रामलीला
ऑल इंडिया स्टूडेंट एसोसिएशन छात्र संगठन के राष्ट्रीय सहसचिव अंकित उछोली ने बताया कि वर्तमान में देश मे बेरोजगारी चरम पर है. ऐसे में इस अभियान को चलाने का मुख्य उद्देश्य सरकार के सम्मुख रोजगार को मौलिक अधिकार बनाना, सरकारी विभागों में जल्द सभी रिक्त पदों को भरना और जल्द सरकारी विभागों में नियुक्तियों को लेकर विज्ञापन निकाला जाना है.
लक्सर में मनाया गया शहीद दिवस
लक्सर में शहीद दिवस के मौके पर भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर हिंदू जागरण मंच के जिला महामंत्री जोध सिंह पुंडीर ने कहा कि आज के युवाओं को सरदार भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु के पद चिन्हों पर चलने की आवश्यकता है.
मसूरी में मनाया गया शहीद दिवस
शहीद दिवस के मौके पर इप्टा मसूरी की ओर से आयोजित कार्यक्रम के तहत शहीद भगत सिंह चौक पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई. मसूरी शहर के शहीद भगत सिंह चौक पर आयोजित कार्यक्रम में पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता, उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष जोत सिंह गुनसोला सहित बड़ी संख्या में राजनीतिक दल और लोग मौजूद रहे.
वहीं, मसूरी में भारतीय जन नाट्य संघ द्वारा शहीद दिवस के अवसर पर गोष्ठी का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य वक्ता सीपीएम के नेता एवं प्रदेश किसान सभा के अध्यक्ष सुरेंद्र सजवाण ने कहा कि देश को भगत सिंह द्वारा बताए गए मार्ग पर ले जाने की आवश्यकता है. क्योंकि आज का युवा भटक रहा है उसे अपने देश के संग्राम सेनानियों व देश को आजादी दिलाने में योगदान देने वालों के बारे में जानकारी नहीं है. ऐसे में यह परंपरा घर से होनी चाहिए बच्चों को ऐसे संस्कार दिए जाने चाहिए, ताकि उन्हें ऐसे महान सेनानियों के बारे मे पता रहे.