कोटद्वार: देवभूमि उत्तराखंड में धार्मिक स्थल श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए गए हैं. इसी कड़ी में कोटद्वार का प्रसिद्ध सिद्धबली मंदिर के कपाट भी खुल गए हैं. हालांकि, कोरोना संक्रमण के डर से श्रद्धालुओं के प्रवेश से पहले मेडिकल टीम द्वारा थर्मल स्कैनिंग की जा रही है. इसके साथ ही पैरों को सैनिटाइज करने के बाद ही मंदिर में प्रवेश करने दिया जा रहा है.
बता दें, मंदिर खुलने से पहले मंदिर परिसर को सैनिटाइजर कर पूरी तरह से संक्रमण मुक्त किया गया, जिसके बाद विधि-विधान के साथ मंदिर में पूजा अर्चना की गई. उसके बाद मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिये गये. कपाट खुलते ही मंदिर में श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला शुरू हो चुका है, लेकिन अभी तक मंदिर में बहुत ही कम श्रद्धालु पहुंचे हैं.
पढ़ें- गैरसैंण बनी उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी, राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने दी स्वीकृति
वहीं, सिद्धबली मंदिर के प्रबंधक शैलेश जोशी ने बताया कि अभी बाहरी प्रदेशों से लोगों के आवागमन पर रोक है, जिसके कारण दर्शन के लिए कम श्रद्धालु पहुंच रहे हैं, लेकिन मंदिर में सुरक्षा की पूर्ण रूप से व्यवस्था की गई है. लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही मंदिर में प्रवेश करने दिया जा रहा है.