ETV Bharat / state

स्कूल में शिक्षक नहीं कैसे मिलेगा आखरज्ञान, छात्र छात्राओं के भविष्य से खिलवाड़

चमोली जिले के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मानमती में शिक्षकों की कमी से बच्चों के पठन-पाठन पर असर पड़ रहा है. विद्यालय में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं के अभिभावकों व स्कूल समिति को अपने बच्चों के भविष्य को सुधारने के लिए करीब 200 किमी दूर मंडल मुख्यालय पौड़ी पहुंचना पड़ा. यहां उन्होंने अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा से भेंट कर शीघ्र शिक्षकों का प्रबंधन करने की गुहार लगाई.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 31, 2022, 11:38 AM IST

Updated : Aug 31, 2022, 12:54 PM IST

पौड़ी: गढ़वाल मंडल (Pauri Garhwal Circle) के अन्तर्गत आने वाले चमोली जिले के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मानमती (Government Higher Secondary School Manmati) में लंबे समय से शिक्षक नहीं हैं. जिससे छात्र-छात्राओं का आखरज्ञान नहीं मिल पा रहा है. आलम यह है कि विद्यालय में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं के अभिभावकों व स्कूल समिति को अपने बच्चों के भविष्य को सुधारने के लिए करीब 200 किमी दूर मंडल मुख्यालय पौड़ी पहुंचना पड़ा. जहां उन्होंने अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा से भेंट कर शीघ्र शिक्षकों का प्रबंधन करने की गुहार लगाई.

सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की कमी छात्र-छात्राओं के भविष्य पर प्रश्न चिन्ह लगा रही है. बिना शिक्षक के बच्चों को पठन-पाठन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. स्कूलों में शिक्षकों कमी होने से छात्र-छात्राओं के अभिभावक भी खासे परेशान हैं. चमोली जिले के देवाल ब्लॉक (Chamoli Dewal Block) के राउमा विद्यालय मानमती के विद्यालय प्रबंधन समिति व अभिभावकों ने पौड़ी पहुंचकर अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा गढ़वाल मंडल महावीर सिंह बिष्ट को स्कूल में रिक्त पदों को जल्द भरने की मांग उठाई है.
पढ़ें-उत्तराखंड में IAS-PCS अधिकारियों के विभागों में फेरबदल, बंशीधर तिवारी बने डीजी सूचना, ये है पूरी सूची

अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा गढ़वाल मंडल महावीर सिंह बिष्ट को मिले प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि यह विद्यालय दूरस्थ गांव का विद्यालय है. वर्तमान में इस स्कूल में 65 बच्चे अध्यनरत हैं. स्कूल में विज्ञान विषय में शिक्षक का पद साल 2006 से रिक्त चल रहा है. जबकि गणित विषय में शिक्षक पद पिछले दो सालों से रिक्त चल रहा है. उन्होंने कहा कि इन विषयों में शिक्षक नहीं होने से छात्र-छात्राओं को पठन-पाठन में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने एडी से जल्द ही रिक्त पदों पर शिक्षक तैनात करने की मांग उठाई. प्रतिनिधिमंडल ने सीएम, शिक्षामंत्री व एडी से स्कूल के उच्चीकरण की भी मांग उठाई.

प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि तीन साल से स्कूल के उच्चीकरण की मांग की जा रही है, लेकिन अभी तक इस ओर कोई कदम नहीं उठाए जा रहे हैं. जबकि स्कूल उच्चीकरण के सभी मानकों को पूरा करता है. एडी ने प्रतिनिधिमंडल को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया. प्रतिनिधिमंडल में विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष गोपाल राम, हेमा देवी, पार्वती देवी, जय सिंह, मान सिंह आदि शामिल थे.

पौड़ी: गढ़वाल मंडल (Pauri Garhwal Circle) के अन्तर्गत आने वाले चमोली जिले के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मानमती (Government Higher Secondary School Manmati) में लंबे समय से शिक्षक नहीं हैं. जिससे छात्र-छात्राओं का आखरज्ञान नहीं मिल पा रहा है. आलम यह है कि विद्यालय में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं के अभिभावकों व स्कूल समिति को अपने बच्चों के भविष्य को सुधारने के लिए करीब 200 किमी दूर मंडल मुख्यालय पौड़ी पहुंचना पड़ा. जहां उन्होंने अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा से भेंट कर शीघ्र शिक्षकों का प्रबंधन करने की गुहार लगाई.

सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की कमी छात्र-छात्राओं के भविष्य पर प्रश्न चिन्ह लगा रही है. बिना शिक्षक के बच्चों को पठन-पाठन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. स्कूलों में शिक्षकों कमी होने से छात्र-छात्राओं के अभिभावक भी खासे परेशान हैं. चमोली जिले के देवाल ब्लॉक (Chamoli Dewal Block) के राउमा विद्यालय मानमती के विद्यालय प्रबंधन समिति व अभिभावकों ने पौड़ी पहुंचकर अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा गढ़वाल मंडल महावीर सिंह बिष्ट को स्कूल में रिक्त पदों को जल्द भरने की मांग उठाई है.
पढ़ें-उत्तराखंड में IAS-PCS अधिकारियों के विभागों में फेरबदल, बंशीधर तिवारी बने डीजी सूचना, ये है पूरी सूची

अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा गढ़वाल मंडल महावीर सिंह बिष्ट को मिले प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि यह विद्यालय दूरस्थ गांव का विद्यालय है. वर्तमान में इस स्कूल में 65 बच्चे अध्यनरत हैं. स्कूल में विज्ञान विषय में शिक्षक का पद साल 2006 से रिक्त चल रहा है. जबकि गणित विषय में शिक्षक पद पिछले दो सालों से रिक्त चल रहा है. उन्होंने कहा कि इन विषयों में शिक्षक नहीं होने से छात्र-छात्राओं को पठन-पाठन में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने एडी से जल्द ही रिक्त पदों पर शिक्षक तैनात करने की मांग उठाई. प्रतिनिधिमंडल ने सीएम, शिक्षामंत्री व एडी से स्कूल के उच्चीकरण की भी मांग उठाई.

प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि तीन साल से स्कूल के उच्चीकरण की मांग की जा रही है, लेकिन अभी तक इस ओर कोई कदम नहीं उठाए जा रहे हैं. जबकि स्कूल उच्चीकरण के सभी मानकों को पूरा करता है. एडी ने प्रतिनिधिमंडल को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया. प्रतिनिधिमंडल में विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष गोपाल राम, हेमा देवी, पार्वती देवी, जय सिंह, मान सिंह आदि शामिल थे.

Last Updated : Aug 31, 2022, 12:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.