श्रीनगर: धारी देवी मंदिर में इन दिनों जय मां धारी देवी गढ़वाली फिल्म की शूटिंग (Film shooting in Dhari Devi temple) चल रही है. आज धारी देवी मंदिर में फिल्म का मूहुर्त शॉट(Shooting of film Jai Dhari Maa ) लिया गया. फिल्म में प्रसिद्ध गढ़वाली गायक नरेंद्र सिंह नेगी ने गीतों को आवाज दी है. जबकि फिल्म का डायरेक्शन देबु रावत कर रहे हैं. फिल्म की सारी शूटिंग धारी देवी मंदिर, कल्यासौड़ ,धारी गांव में की जाएगी. इस शूटिंग में स्थानीय लोगों को भी शामिल किया जाएगा. फिल्म का डायरेक्टर देबु रावत ने बताया ये पहली गढ़वाली फिल्म है, जो धार्मिक पृष्ठ भूमि पर आधारित है.
फिल्म डायरेक्टर देबू रावत ने बताया फिल्म में धारी देवी का रोल भी कलाकारों द्वारा निभाया जा रहा है. फिल्म में धारी देवी की महिमा के बारे में बताया गया है. उन्होंने बताया फ़िल्म में बताया गया है कि किस तरह से एक निसंतान दम्पति पर भगवती की कृपा होती है. उन्हें एक पुत्री प्राप्त होती है. फिल्म में उस पुत्री के संघर्ष को दिखाया गया है. जिसमें मां भगवती किस तरह उसकी मदद करती है सारी कहानी इसी ताने बाने पर बुनी गई है.
पढे़ं- 13 साल की रेप पीड़िता को मिली गर्भपात की मंजूरी, उत्तराखंड हाईकोर्ट ने डॉक्टर्स को सौंपी जिम्मेदारी
फिल्म में प्रसिद्ध गढ़वाली एक्टर गीता उनियाल महत्वपूर्ण किरदार निभा रही हैं. एक्टर गीता उनियाल ने कहा फिल्म में धारी देवी की महिमा को विस्तार से बताया गया है. उन्होंने कहा इस तरह की धार्मिक फ़िल्म दर्शकों को खूब पसंद आएगी. फिल्म में मुख्य किरदार निभा रहे एक्टर राजेश मालगुड़ी ने बताया कि वे फिल्म में पिता का किरदार निभा रहे हैं.