ETV Bharat / state

श्रीनगर: धारी देवी मंदिर में शुरू हुई गढ़वाली फिल्म की शूटिंग - Dhari Devi temple

धारी देवी मंदिर में उत्तराखंड की पहली धार्मिक फिल्म की शूटिंग(Film shooting in Dhari Devi temple) चल रही है. इस फिल्म का नाम जय धारी मां(Shooting of film Jai Dhari Maa) है. फिल्म में एक्टर राजेश मालगुड़ी(Actor Rajesh Malgudi) मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. प्रसिद्ध गढ़वाली एक्टर गीता उनियाल(Famous Garhwali Actor Geeta Uniyal) भी फिल्म में महत्वपूर्ण किरदार निभा रही हैं.

Etv Bharat
धारी देवी मंदिर में शुरू हुई उत्तराखंड की पहली धार्मिक फिल्म की शूटिंग
author img

By

Published : Dec 7, 2022, 10:24 PM IST

श्रीनगर: धारी देवी मंदिर में इन दिनों जय मां धारी देवी गढ़वाली फिल्म की शूटिंग (Film shooting in Dhari Devi temple) चल रही है. आज धारी देवी मंदिर में फिल्म का मूहुर्त शॉट(Shooting of film Jai Dhari Maa ) लिया गया. फिल्म में प्रसिद्ध गढ़वाली गायक नरेंद्र सिंह नेगी ने गीतों को आवाज दी है. जबकि फिल्म का डायरेक्शन देबु रावत कर रहे हैं. फिल्म की सारी शूटिंग धारी देवी मंदिर, कल्यासौड़ ,धारी गांव में की जाएगी. इस शूटिंग में स्थानीय लोगों को भी शामिल किया जाएगा. फिल्म का डायरेक्टर देबु रावत ने बताया ये पहली गढ़वाली फिल्म है, जो धार्मिक पृष्ठ भूमि पर आधारित है.

फिल्म डायरेक्टर देबू रावत ने बताया फिल्म में धारी देवी का रोल भी कलाकारों द्वारा निभाया जा रहा है. फिल्म में धारी देवी की महिमा के बारे में बताया गया है. उन्होंने बताया फ़िल्म में बताया गया है कि किस तरह से एक निसंतान दम्पति पर भगवती की कृपा होती है. उन्हें एक पुत्री प्राप्त होती है. फिल्म में उस पुत्री के संघर्ष को दिखाया गया है. जिसमें मां भगवती किस तरह उसकी मदद करती है सारी कहानी इसी ताने बाने पर बुनी गई है.

धारी देवी मंदिर में शुरू हुई गढ़वाली फिल्म की शूटिंग

पढे़ं- 13 साल की रेप पीड़िता को मिली गर्भपात की मंजूरी, उत्तराखंड हाईकोर्ट ने डॉक्टर्स को सौंपी जिम्मेदारी

फिल्म में प्रसिद्ध गढ़वाली एक्टर गीता उनियाल महत्वपूर्ण किरदार निभा रही हैं. एक्टर गीता उनियाल ने कहा फिल्म में धारी देवी की महिमा को विस्तार से बताया गया है. उन्होंने कहा इस तरह की धार्मिक फ़िल्म दर्शकों को खूब पसंद आएगी. फिल्म में मुख्य किरदार निभा रहे एक्टर राजेश मालगुड़ी ने बताया कि वे फिल्म में पिता का किरदार निभा रहे हैं.

श्रीनगर: धारी देवी मंदिर में इन दिनों जय मां धारी देवी गढ़वाली फिल्म की शूटिंग (Film shooting in Dhari Devi temple) चल रही है. आज धारी देवी मंदिर में फिल्म का मूहुर्त शॉट(Shooting of film Jai Dhari Maa ) लिया गया. फिल्म में प्रसिद्ध गढ़वाली गायक नरेंद्र सिंह नेगी ने गीतों को आवाज दी है. जबकि फिल्म का डायरेक्शन देबु रावत कर रहे हैं. फिल्म की सारी शूटिंग धारी देवी मंदिर, कल्यासौड़ ,धारी गांव में की जाएगी. इस शूटिंग में स्थानीय लोगों को भी शामिल किया जाएगा. फिल्म का डायरेक्टर देबु रावत ने बताया ये पहली गढ़वाली फिल्म है, जो धार्मिक पृष्ठ भूमि पर आधारित है.

फिल्म डायरेक्टर देबू रावत ने बताया फिल्म में धारी देवी का रोल भी कलाकारों द्वारा निभाया जा रहा है. फिल्म में धारी देवी की महिमा के बारे में बताया गया है. उन्होंने बताया फ़िल्म में बताया गया है कि किस तरह से एक निसंतान दम्पति पर भगवती की कृपा होती है. उन्हें एक पुत्री प्राप्त होती है. फिल्म में उस पुत्री के संघर्ष को दिखाया गया है. जिसमें मां भगवती किस तरह उसकी मदद करती है सारी कहानी इसी ताने बाने पर बुनी गई है.

धारी देवी मंदिर में शुरू हुई गढ़वाली फिल्म की शूटिंग

पढे़ं- 13 साल की रेप पीड़िता को मिली गर्भपात की मंजूरी, उत्तराखंड हाईकोर्ट ने डॉक्टर्स को सौंपी जिम्मेदारी

फिल्म में प्रसिद्ध गढ़वाली एक्टर गीता उनियाल महत्वपूर्ण किरदार निभा रही हैं. एक्टर गीता उनियाल ने कहा फिल्म में धारी देवी की महिमा को विस्तार से बताया गया है. उन्होंने कहा इस तरह की धार्मिक फ़िल्म दर्शकों को खूब पसंद आएगी. फिल्म में मुख्य किरदार निभा रहे एक्टर राजेश मालगुड़ी ने बताया कि वे फिल्म में पिता का किरदार निभा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.