श्रीनगरः अलकनंदा नदी के तट पर स्थित शारदानाथ स्नान घाट (शारदा घाट) का जल्द कायाकल्प होगा. ऐसे में जल्द ही यह घाट नए स्वरूप में नजर आएगा. इसके लिए कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने श्रीनगर में साढ़े तीन करोड़ की लागत से बनने वाले शारदानाथ घाट का शिलान्यास किया. इस घाट को नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तहत बनाया जाएगा.
कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत (Dhan Singh Rawat) ने कहा कि बनारस और हरिद्वार में बने घाटों की तर्ज पर इस घाट का निर्माण किया जाएगा. साल 2013 की आपदा में शारदानाथ घाट पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था. जिसके बाद से ही स्थानीय लोगों द्वारा इसके पुनर्निमाण की मांग की जा रही थी. उन्होंने बताया कि भविष्य में श्रीनगर वासियों को 10 हजार लीटर मुफ्त पानी को बढ़ाकर 20 हजार लीटर किया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः 'उत्तराखंड के युवाओं पर गोली किसने चलाई थी', शाह बोले- कांग्रेस भ्रष्टाचार, घपले, घोटाले का पर्याय
वहीं, स्थानीय विधायक और कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने जनसभा को भी संबोधित किया. साथ ही प्रदेश सरकार की ओर से किए गए कार्यों को जनता के बीच रखा. कार्यक्रम के बाद मंत्री धन सिंह रावत स्वीत गांव पहुंचे. जहां उन्होंने ग्रामीण महिलाओं के घस्यारी किट का वितरण भी किया.
इस दौरान उन्होंने कहा कि इस किट के जरिए महिलाओं का जीवन सरल होगा. वे आसानी से अपने मवेशियों को चारा दे सकेंगी. जल्द अन्य योजनाओं के जरिए ग्रामीण महिलाओं के जीवन को और सरल बनाया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः बारिश ऐप के बाद मंत्री धन सिंह रावत का नया बयान, अब गांवों में खुलवाएंगे 'घास की दुकान'