श्रीनगर: कोरोना काल में लगे लॉकडाउन के बाद से ही हेमवती नन्दन बहुगुणा गढ़वाल विवि के तीनों परिसर में अध्ययन गतिविधियां बंद हैं. ऐसे में मात्र कर्मचारियों ओर आलाधिकारियों के लिए ही विवि खुल रहा है. छात्र-छात्राओं की पढ़ाई ऑनलाइन हो रही है. लिहाजा अब छात्रों के बीच से ही विवि में दोबारा क्लासेस शुरू करने की मांग उठने लगी है. इसे लेकर आज छात्रों ने विवि में धरना दिया.
गढ़वाल विवि के छात्र संघठन एसएफआई ने विवि के मुख्य गेट पर आज विवि में अध्ययन गतिविधियां दोबारा से शुरू करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. इस दौरान छात्र-छत्राओं ने अपने हाथों में पोस्टर-बैनर भी थामे थे. इनमें उन्होंने अपनी मांगों को लिखा था.
ये भी पढ़ें: जनमुद्दों को लेकर जनाक्रोश रैली में कांग्रेस का शक्ति प्रदर्शन, सरकार पर साधा निशाना
एसएफआई के सचिव कमलेश ने बताया कि ऑनलाइन चल रही कक्षाओं से छात्रों को कोई भी लाभ नहीं मिल रहा है. उन्होंने कहा कि सभी केंद्रीय और राज्य संस्थान खुल रहे हैं लेकिन गढ़वाल विवि बंद है. अगर, कॉलेज दोबारा खुलेगा तो छात्र अपना पठन-पाठन ठीक से कर पाएंगे.