श्रीनगर: मटन खाने से परसुंडाखाल के खाल्यूं गांव के 16 लोगों की तबीयत खराब हो गई. जिसके बाद सभी को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है. जहां उनका उपचार चल रहा है. वहीं पौड़ी विधायक राजकुमार पोरी भी मरीजों का हालचाल जानने के लिए जिला अस्पताल पहुंचे. इस दौरान उन्होंने अस्पताल प्रशासन को मरीजों का सही ढंग से इलाज करने के निर्देश दिए.
फूड प्वाइजनिंग का मामला: गौर हो कि परसुंडाखाल के खाल्यूं गांव में मटन खाने के चलते एक ही गांव के कई लोगों की तबीयत बिगड़ने का मामला सामने आया है. जिनका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है. जानकारी देते हुए ग्रामीण शशि ने बताया कि उनके साथ उनके गांव के ग्रामीणों ने आली गांव के किसी व्यक्ति से मटन लिया था. जिसको खाने के बाद ग्रामीणों की तबीयत अचानक बिगड़ गई. आनन-फानन में 16 लोगों को 108 की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं जिला चिकित्सालय के एमएस विजय बाबू ने बताया कि फूड प्वाइजनिंग का मामला सामने आया है.
पढ़ें-बदरीनाथ धाम में SDRF बनी 'देवदूत', महिला श्रद्धालु और बच्चे को मुहैया कराई हेल्थ फैसिलिटी
विधायक ने भर्ती हुए लोगों का जाना हालचाल: चिकित्सालय में भर्ती सभी मरीजों का इलाज किया जा रहा है. सभी की हालत खतरे से बाहर है. उन्होंने कहा कि ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने मटन खाया था. मटन खाने के बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई. फिलहाल सभी का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है. वहीं पौड़ी विधायक राजकुमार पोरी भी मरीजों का हालचाल जानने के लिए जिला अस्पताल पहुंचे. इस दौरान उन्होंने अस्पताल प्रशासन से मरीजों का सही ढंग से इलाज करने के निर्देश दिए.