पौड़ी: शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय और उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को राज्य सरकार की ओर से शैलेश मटियानी पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है. जिसकी सूची जारी हो चुकी है. इस पुरस्कार के लिए पौड़ी के राजकीय इंटर कॉलेज खोलाचौरी के गणित के शिक्षक वीरेंद्र खंकरियाल का चयन हुआ है. उनके चयन से पूरे क्षेत्र और शिक्षा महकमे में खुशी का माहौल है.
वीरेंद्र खंकरियाल ने बताया कि इस मुकाम को हासिल करने के लिए उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में पिछले 9 सालों से काम किया है. उनका विगत सालों से गणित विषय का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि यह सब उच्च अधिकारियों के आशीर्वाद से ही संभव हो पाया है. खेल-खेल में गणित विषय को रोचक बनाने में उन्होंने अपना योगदान दिया है. साथ ही कोरोनाकाल में प्रभावित हो रही शिक्षा को देखते हुए उन्होंने ग्राम भ्रमण कर पढ़ाई को सुचारू रखने लिए अपने स्तर पर सभी से संपर्क किया.
पढ़ें-नया कोरोना स्ट्रेन : गृह मंत्रालय ने नए दिशानिर्देश जारी किए, कहा- सतर्कता जरूरी
शिक्षकों को ड्रेस कोड का पालन करवाने के साथ ही गणित विषय और साहित्य के क्षेत्र में भी उनकी गहरी रुचि है. कमजोर छात्रों को गीत के जरिए गणित पढ़ाने का भी अभिनय प्रयोग भी उनके नाम है. इससे पूर्व स्वामी राम ट्रस्ट खैरासैंण द्वारा भी उन्हें शक्षिक दिवस पर उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया जा चुका है. शैलेश मटियानी पुरस्कार शैक्षिक गतिविधियों में उत्कृष्ट एवं अभिनव कार्यों के लिए दिया जाता है. शिक्षक वीरेंद्र खंकरियाल ने अपने मेहनत और लगन से क्षेत्र में शिक्षा को नया आयाम दिया है.