श्रीनगर: हेमवंती नंदन गढ़वाल विश्वविद्यालय बिड़ला परिसर के सीनियर अंडर ऑफिसर सहवाग राणा को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सम्मानित (Rajnath Singh will honor Sehwag Rana) करेंगे. सहवाग को ये सम्मान 21 जनवरी को दिया जाएगा. सहवाग की इस उपलब्धि पर उनके माता पिता सहित गढ़वाल विवि के छात्र और अध्यापक काफी खुश हैं. यह सम्मान एनसीसी के पूर्ण कालिक ऑफिसर्स, सहायक एनसीसी अधिकारियों, अंडर ऑफिसर्स तथा एनसीसी कैडेट्स को उच्च कोटि की सेवा, साहस, कर्तव्यपरायणता, निस्वार्थ सेवा के लिए प्रदान किया जाता है.
एनसीसी महानिदेशालय, रक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा सहवाग राणा को पुरस्कार के लिए नई दिल्ली बुलाया गया है. वे तमाम औपचारिकताओं को पूर्ण करने के बाद गणतंत्र दिवस शिविर में प्रतिभाग करेंगे. उन्हें उत्तराखंड डायरेक्टरेट के कॉन्टिनजेन्ट के साथ अटैच किया गया है. सहवाग राणा वर्तमान में बिड़ला परिसर श्रीनगर में बीएससी छठे सेमेस्टर के छात्र हैं. सहवाग राणा मूल रूप से रुद्रप्रयाग जनपद के बीना गांव के रहने वाले हैं.
पढे़ं- Joshimath sinking: भू-धंसाव के कारणों का पता लगाने में जुटी वैज्ञानिकों की टीम
इस उपलब्धि पर सीनियर अंडर ऑफिसर सहवाग राणा ने कहा वे पहले से ही देश सेवा करना चाहते हैं. इसके लिए उन्होंने पढ़ाई के साथ साथ एनसीसी में हिस्सा लिया. एनसीसी में रहते हुए ही उन्हें जीवन में संयमित होना सिखाया गया. इस उपलब्धि को प्राप्त करने में उनके गुरुजनों का बहुत बड़ा हाथ है. उन्ही की सिखाई गयी शिक्षा के कारण उन्हें ये सम्मान मिल रहा है. उन्होंने कहा वे सेना में अधिकारी बनकर आगे भी देश सेवा करना चाहते हैं.
पढे़ं- Haridwar Ruckus: सिडकुल के आरएम ने लोहड़ी के रंग में डाला भंग, शराब पीकर किया हंगामा
वहीं, सहवाग की इस उपलब्धि पर गढ़वाल केंद्रीय विवि की कुलपति अन्नापूर्णा नौटियाल ने कहा कि हर छात्र को इसी तरह कार्य कर प्रदेश और यूनिवर्सिटी का नाम रोशन करना चाहिए. सभी छात्र भी सहवाग से प्रेरणा लेंगे.