देहरादून/कोटद्वार: 5 और 6 जून को बाल विधान सभा-2022 के दूसरे सत्र का आयोजन गैरसैंण के भराड़ीसैंण विधानसभा परिसर में किया जाना है. इस बाल विधानसभा सत्र के आखिरी दिन यानी 6 जून को खुद विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी मुख्य अतिथि के तौर पर सत्र में भाग लेंगी. इस वह दौरान विधानसभा सत्र संचालन और विधायी कार्यों से संबंधित जानकारी बाल विधायकों के साथ साझा करेंगी. विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने बताया इस कार्यक्रम का उद्देश्य देश की भावी पीढ़ी को देश के संविधान, विधायी कार्यों और और प्रदेश के विकास के प्रति नौनिहालों को जागरूक करना है.
बता दें 2014 में राज्य स्तर पर छात्र छात्राओं को भारतीय लोकतंत्र की व्यवस्था और कार्य प्रणाली में सक्रिय भागीदारी को लेकर राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने प्लान इन्टरनेशनल के सहयोग से बाल विधान सभा का गठन किया. इसमें राज्य के सभी 13 जिलों से 14 से 18 वर्ष तक के 70 छात्र-छात्राओं को बाल विधायक चुना जाता है. इसमें विधानसभा अध्यक्ष उत्तराखंड द्वारा गठित बाल विधान सभा के चयनित होने वाले विधायकों को संरक्षक के रूप में मार्गदर्शन भी दिया जाता है. साल 2022 में चौथी बाल विधान सभा का गठन किया गया. 20 नवम्बर 2022 को चौथी बाल विधान सभा के पहले सत्र का आयोजन किया जा चुका है.
विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण ने इस सत्र में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग भी किया. बाल विधानसभा के दूसरे सत्र को गैरसैंण विधानसभा में आयोजित करवाने की भी घोषणा विधानसभा अध्यक्ष ने ही की. अब एक बार फिर से आगामी 5 और 6 जून को गैरसैंण के भराड़ीसैंण विधानसभा परिसर में बाल विधानसभा 2022 के दूसरे सत्र का आयोजन होने जा रहा है.