ETV Bharat / state

श्रीनगर में 75 मीटर ऊंची चट्टान पर फंसी गाय का SDRF ने किया रेस्क्यू - cattle

शनिवार के फरासू हनुमान मंदिर के समीप एक गाय चारे की तलाश में 75 मीटर ऊंची चट्टान पर जा फंसी. गाय ने काफी कोशिश की लेकिन गाय चट्टान को पार ना कर सकी.

Srinagar
SDRF की टीम ने 75 मीटर ऊंची चट्टान पर फंसी गाय का किया रेस्क्यू
author img

By

Published : Jul 25, 2020, 8:05 PM IST

श्रीनगर: शनिवार के फरासू हनुमान मंदिर के समीप एक गाय चारे की तलाश में 75 मीटर ऊंची चट्टान पर जा फंसी. गाय ने काफी कोशिश की लेकिन गाय चट्टान को पार ना कर सकी, जब गाय पर आस पास के लोगों की नज़र पड़ी तो उन्होंने इस बात की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने तत्काल SDRF को सूचना फॉरवर्ड की ओर मौके पर पहुंची SDRF की टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाकर गाय को पहाड़ी से सकुशल नीचे उतार लिया.

SDRF ने किया रेस्क्यू.

बता दें कि गाय को बचाने के लिए चलाया गया रेस्क्यू अभियान SDRF की टीम के लिए आसान नहीं था. दरअसल, जिस पहाड़ी पर गाय फंसी थी वो स्थान ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे का डेंजर जोन माना जाता है और आये दिन इस पहाड़ी से पत्थर अचानक गिरने लगते हैं, लेकिन फिर भी SDRF की टीम ने जान की परवाह किए बिना पहाड़ी फंसी गाय को बचाया और सकुशल गाय को सड़क तक ले आये.

पढ़े- जनप्रतिनिधियों के विशेषाधिकार के बहाने कांग्रेस ने त्रिवेंद्र सरकार पर साधा निशाना

एसडीआरएफ के श्रीनगर डिवीजन के सब इंस्पेक्टर रवींद्र सिंह ने बताया कि उन्हें इस बात की सूचना पुलिस से मिली कि पहाड़ी पर एक गाय फंस गयी है, मिली सूचना के आधार पर टीम फरासू पहुंची और गाय को सकुशल सड़क तक उतार दिया गया. इस रेस्क्यू अभियान में सभी लोग सुरक्षित ऊपर चढ़े ओर सभी लोग गाय को बचाते हुए सुरक्षित नीचे भी उतर आए.

श्रीनगर: शनिवार के फरासू हनुमान मंदिर के समीप एक गाय चारे की तलाश में 75 मीटर ऊंची चट्टान पर जा फंसी. गाय ने काफी कोशिश की लेकिन गाय चट्टान को पार ना कर सकी, जब गाय पर आस पास के लोगों की नज़र पड़ी तो उन्होंने इस बात की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने तत्काल SDRF को सूचना फॉरवर्ड की ओर मौके पर पहुंची SDRF की टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाकर गाय को पहाड़ी से सकुशल नीचे उतार लिया.

SDRF ने किया रेस्क्यू.

बता दें कि गाय को बचाने के लिए चलाया गया रेस्क्यू अभियान SDRF की टीम के लिए आसान नहीं था. दरअसल, जिस पहाड़ी पर गाय फंसी थी वो स्थान ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे का डेंजर जोन माना जाता है और आये दिन इस पहाड़ी से पत्थर अचानक गिरने लगते हैं, लेकिन फिर भी SDRF की टीम ने जान की परवाह किए बिना पहाड़ी फंसी गाय को बचाया और सकुशल गाय को सड़क तक ले आये.

पढ़े- जनप्रतिनिधियों के विशेषाधिकार के बहाने कांग्रेस ने त्रिवेंद्र सरकार पर साधा निशाना

एसडीआरएफ के श्रीनगर डिवीजन के सब इंस्पेक्टर रवींद्र सिंह ने बताया कि उन्हें इस बात की सूचना पुलिस से मिली कि पहाड़ी पर एक गाय फंस गयी है, मिली सूचना के आधार पर टीम फरासू पहुंची और गाय को सकुशल सड़क तक उतार दिया गया. इस रेस्क्यू अभियान में सभी लोग सुरक्षित ऊपर चढ़े ओर सभी लोग गाय को बचाते हुए सुरक्षित नीचे भी उतर आए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.