पौड़ी: जिला मुख्यालय पौड़ी के एलपीजी गोदाम में अग्निसुरक्षा मानकों की जमकर धज्जियां उड़ायी जा रही हैं. कई एलपीजी गोदामों में आग बुझाने वाले उपकरण नहीं हैं और जहां हैं वो काम नहीं कर रहे हैं. दरअसल, बीती शाम पौड़ी के उप जिलाधिकारी आकाश जोशी ने एलपीजी के दो गोदामों का औचक निरीक्षण किया था, जिसमें ये बात सामने आई है. अधिकारियों ने रिपोर्ट तैयार कर जिलाधिकारी की सौंप दी है.
अधिकारियों ने निरीक्षण में पाया कि गोदाम में पब्लिक लाइबिलिटी यानी गोदाम में किसी हादसे की स्थिति में किया जाने वाला बीमा भी नहीं किया गया है, जिस पर एसडीएम ने गोदाम संचालकों को जमकर फटकार लगाई. उप जिलाधिकारी आकाश जोशी ने रिपोर्ट तैयार कर जिलाधिकारी को सौंप दी है. साथ ही निगम के उच्चाधिकारियों को भी जरूरी व्यवस्थाएं करने को कहा है. उन्होंने गैस गोदाम को शहर के बाहर स्थापित करने को कहा है.
पेट्रोप पंप का निरीक्षण: उप जिलाधिकारी आकाश जोशी ने जीएमबीएसएस लिमिटेड के कोटद्वार रोड स्थित पेट्रोल पंप का भी औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान पंप टीम ने डीजल में पानी की सूक्ष्म मात्रा होने की पुष्टि की. जिस पर एसडीएम ने आईओसी को इस संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये.
पढ़ें- पिथौरागढ़ में धारचूला के खोतीला में बादल फटने से भारी तबाही, कई मकान ध्वस्त
एलपीजी गोदाम बनाने के नियम: गोदाम में मेस्टिंग फ्लोरिंग होनी चाहिए, जिससे सिलेंडर ट्रक से उतारते वक्त कोई चिंगारी न निकले. साथ ही फायर विभाग से एनओसी होनी जरूरी है. भारत के गृह मंत्रालय के अधीन एक्सप्लोसिव विभाग द्वारा भी एनओसी जारी किया जाना चाहिए. फूड एंड सप्लाई डिपार्टमेंट द्वारा जारी एनओसी, गोदाम घनी आबादी से करीब एक किलोमीटर की दूरी पर होना चाहिए. गोदाम में फायर फाइटिंग सिस्टम लगा होना चाहिए.