ETV Bharat / state

प्रदेश में मॉनसून के लिए अर्ली वॉर्निंग सिस्टम लगाने की जरूरत - समय से पहले पहाड़ों में मानसून की दस्तक

पहाड़ों में जो मॉनसून जुलाई-अगस्त में आता था, इस साल पहले ही दस्तक दे दी है. इसे देखते हुए वैज्ञानिकों ने प्रदेश में अर्ली वॉर्निंग सिस्टम लगाए जाने की जरूरत बताई है.

early warning system
अर्ली वॉर्निंग सिस्टम
author img

By

Published : Jun 23, 2021, 12:20 PM IST

Updated : Jun 23, 2021, 1:37 PM IST

श्रीनगर: पहाड़ी क्षेत्रों में मॉनसून अमूमन जूलाई-अगस्त में आता है. लेकिन इस साल पहले ही मॉनसून की दस्तक ने वैज्ञानिकों में चिंता पैदा कर दी है. प्रदेश में अर्ली वॉर्निंग सिस्टम के अभाव के चलते ऐसे हालातों का पता नहीं चल पाता है. जिससे प्रदेश में बड़ी आपदा के होने की आशंकाएं बढ़ जाती हैं.

वैज्ञानिकों ने प्रदेश में अर्ली वार्निंग सिस्टम लगाए जाने की वकालत की है. उनका कहना है कि जो बारिश 15 जुलाई के आस-पास होती है वो जून माह में हो रही है. इस साल अरेबियन सी में आये साइक्लोन, बे ऑफ बंगाल में साइक्लोन सर्कुलेशन से मॉनसून ट्रिगर हुआ और वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते आ रही मॉनसूनी हवा को इसका कारण बताया.

प्रदेश में अर्ली वॉर्निंग सिस्टम की जरूरत.

ये भी पढ़ें: तस्करी रोकने के लिए सीमा की पहरेदारी कर रहा वन महकमा

गढ़वाल विश्वविद्यालय के भौतिक विज्ञान के सहायक प्रोफेसर डॉ. आलोक सागर गौतम ने बताया कि ऐसी आपदाओं से बचा जा सकता है. बशर्ते प्रदेश में उन्नत किस्म के अर्ली वॉर्निंग सिस्टम लगे हों. जिससे पहले ही फोरकास्ट के बारे में आम पब्लिक को जानकारी दी जा सके. उनका कहना है कि जून में शुरू हुई बारिश आगे भी इसी तरह जारी रहेगी.

श्रीनगर: पहाड़ी क्षेत्रों में मॉनसून अमूमन जूलाई-अगस्त में आता है. लेकिन इस साल पहले ही मॉनसून की दस्तक ने वैज्ञानिकों में चिंता पैदा कर दी है. प्रदेश में अर्ली वॉर्निंग सिस्टम के अभाव के चलते ऐसे हालातों का पता नहीं चल पाता है. जिससे प्रदेश में बड़ी आपदा के होने की आशंकाएं बढ़ जाती हैं.

वैज्ञानिकों ने प्रदेश में अर्ली वार्निंग सिस्टम लगाए जाने की वकालत की है. उनका कहना है कि जो बारिश 15 जुलाई के आस-पास होती है वो जून माह में हो रही है. इस साल अरेबियन सी में आये साइक्लोन, बे ऑफ बंगाल में साइक्लोन सर्कुलेशन से मॉनसून ट्रिगर हुआ और वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते आ रही मॉनसूनी हवा को इसका कारण बताया.

प्रदेश में अर्ली वॉर्निंग सिस्टम की जरूरत.

ये भी पढ़ें: तस्करी रोकने के लिए सीमा की पहरेदारी कर रहा वन महकमा

गढ़वाल विश्वविद्यालय के भौतिक विज्ञान के सहायक प्रोफेसर डॉ. आलोक सागर गौतम ने बताया कि ऐसी आपदाओं से बचा जा सकता है. बशर्ते प्रदेश में उन्नत किस्म के अर्ली वॉर्निंग सिस्टम लगे हों. जिससे पहले ही फोरकास्ट के बारे में आम पब्लिक को जानकारी दी जा सके. उनका कहना है कि जून में शुरू हुई बारिश आगे भी इसी तरह जारी रहेगी.

Last Updated : Jun 23, 2021, 1:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.