कोटद्वारः कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज इनदिनों अपने विधानसभा क्षेत्र चौबट्टाखाल दौरे पर हैं. आज उन्होंने पाबौ ब्लॉक के पिनानी क्षेत्र को कई सौगातें दी. इस दौरान उन्होंने करोड़ों रुपए की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. साथ ही पिनानी में ग्रोथ सेंटर को भी शुरू किया.
कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने आज पाबौ ब्लॉक में जलागम विभाग के कोटली में 35 लाख, पिनानी में 15 लाख की लागत से बने एग्री विजनेस ग्रोथ सेंटर नव-निर्मित भवन, 25 लाख की धनराशि से बने आरओ प्लांट और 35 लाख की 10 मशीनों के साथ ही पांग में 10 लाख की लागत से बने कलेक्शन सेंटर का लोकार्पण किया. साथ ही उन्होंने जिला योजना के अंतर्गत 25.90 लाख से बनने वाले 5 किमी लंबे पिनानी मोटर मार्ग से नौगुडू तक मोटर मार्ग का शिलान्यास किया.
ये भी पढ़ेंः आंगनबाड़ी केंद्रों में मिलेगा मीठा दूध, CM धामी बोले 'मेरे दोनों बेटे आंगनबाड़ी में पढ़े हैं'
उन्होंने राजकीय इंटर कॉलेज चम्पेश्वर में 10.17 लाख से निर्मित गढ़ी गांव मल्ला पेयजल योजना फेज-1 व 12.98 लाख रुपए की गढ़ी गांव तल्ला फेज-1 का लोकार्पण किया. साथ ही झंगरबौ में 121.63 लाख की लागत से 5-16 किमी लंबी मोटर मार्ग पाबौ-दमदेवल का भी शिलान्यास किया. इसके अलावा सन्यो, चम्पेश्वर में विधायक निधि से निर्मित कार्यों और सन्यो पेयजल योजना फेज-1 योजना का लोकार्पण किया. जिसकी लागत 15.68 लाख रुपए है. वहीं, महाराज ने कहा कि ग्रोथ सेंटरों की स्थापना पंडिच दीनदयाल उपाध्याय के विचारों के अनुरूप सुदूरवर्ती क्षेत्रों के अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है.