ETV Bharat / state

सतपाल महाराज ने चौबट्टाखाल में किया कई योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास - Satpal Maharaj in Chaubattakhal

सतपाल महाराज ने अपने विधानसभा क्षेत्र को आज 35 करोड़ 35 लाख 18 हजार रुपए की योजनाओं की सौगात दी. सतपाल महाराज तीन दिन से अपने विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर हैं.

satpal-maharaj-inaugurated-and-laid-the-foundation-stone-of-many-schemes-in-chaubattakhal
सतपाल महाराज ने चौबट्टाखाल में किया कई योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास
author img

By

Published : Oct 27, 2021, 5:37 PM IST

कोटद्वार: प्रदेश के पर्यटन, सिंचाई, लोक निर्माण, धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री एवं चौबट्टाखाल विधायक सतपाल महाराज बुधवार को अपने विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने क्षेत्र को 35 करोड़ 35 लाख 18 हजार रुपए की विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास कर बड़ी सौगात दी.

सतपाल महाराज ने क्षेत्र भ्रमण के तीसरे दिन बुधवार को भी अपने विधानसभा क्षेत्र चौबट्टाखाल के राजकीय उत्तर माध्यमिक विद्यालय परिसर में 43.81 लाख की लागत से पोखरा-घंडियाल-कनोठाखाल मोटर मार्ग के डामरीकरण का लोकार्पण, पीएमजीएसवाई के तहत झबेरा लिंक से जजेड़ी मोटर मार्ग फेज-17 पर 839.18 लाख की धनराशि से निर्मित होने वाले 90 मीटर स्पान स्टील गार्डर सेतु शिलान्यास, पीएमजीएसवाई के अन्तर्गत 1055.29 लाख रुपए से बनने वाली देवराजखाल-खैरगांव-सांगालाकोटी मोटर मार्ग अपग्रेडेशन फेज-20 के कार्य, झबेरा लिंक से जजेड़ी मोटर मार्ग स्टेज-2, फेज-17 लागत 662.04 लाख रुपये, चलकुड़िया-मसमोली-सकनोल मोटर मार्ग लागत 102.84 लाख रुपये से होने वाले डामरीकरण और कोलागाड़ ग्राम में नाबार्ड मद के अंतर्गत 130.37 लाख रुपये की धनराशि से होने वाले बाढ़ सुरक्षात्मक कार्य का शिलान्यास किया.


सतपाल महाराज ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान शिलान्यास के साथ-साथ अपने विधानसभा क्षेत्र चौबट्टाखाल में 21.40 लाख रुपये से हुए बिजोरापानी-कुंजखाल-पणिया-जायकोट मोटर मार्ग के डामरीकरण, झबेरा लिंक से जजेड़ी मोटर मार्ग स्टेज-1 जिसकी लागत 680.32 लाख का लोकार्पण भी किया.

पढ़ें- उत्तराखंड में इस बार खास होगा कांग्रेस का दृष्टिपत्र, विधानसभा स्तर की समस्याओं को भी मिलेगी जगह

महाराज ने दोनों कोलागाड़ को मिलाने के लिए बडोलगांव से पठोल गांव रिंग रोड के लिए जिला योजना से 10 लाख रुपए स्वीकृत किए जाने की भी घोषणा की.


सतपाल महाराज ने लोकार्पण शिलान्यास के मौके पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व प्रदेश की भाजपा सरकार लगातार विकास कार्यों की लंबी श्रृंखला तैयार कर रही है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने 22 हजार उपनल कर्मचारियों का मानदेय बढ़ाने के साथ साथ 1200 आशा कार्यकत्रियों के मानदेय में 1000 रुपये की बढ़ोत्तरी करने के अलावा उन्हें 500 रुपये प्रोत्साहन राशि भी दिए जाने का निर्णय लिया है.

पढ़ें- 'आप' की गारंटी पर करें कितना भरोसा? 10 लाख से ज्यादा परिवारों ने किया रजिस्ट्रेशन

महाराज ने कहा कि प्रदेश सरकार 33 हजार आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, मिनी आंगनबाड़ी वर्कर्स और सहायिकाओं का भी मानदेय बढ़ाने जा रही है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के लोक कलाकारों के मानदेय एवं यात्रा भत्ते में भी दोगुने की वृद्धि की गई है. संस्कृति विभाग उत्तराखंड के लोक कलाकारों को शीघ्र ही पहचान पत्र भी जारी करेगा. इस पहचान पत्र के माध्यम से उन्हें सभी प्रकार की सुविधाएं प्रदान की जाएंगी. इसके अलावा पहचान पत्र के आधार पर चयनित कलाकारों का जीवन बीमा स्वास्थ्य बीमा एवं दुर्घटना बीमा भी किया जाएगा.

पढ़ें- जिसको ठहराया था हत्यारा, उसी शेर सिंह राणा की पार्टी में शामिल हुईं फूलन देवी की बहन मुन्नी

प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ने बताया कि राज्य सरकार ने अतिथि शिक्षकों का वेतन 15 हजार से बढ़ाकर 25 हजार कर दिया है. जबकि प्रदेश में कोविड से प्रभावित पर्यटन, परिवहन, संस्कृति क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए लगभग 200 करोड़ का आर्थिक पैकेज दिया है. जिससे लगभग 1 लाख 64 हजार परिवारों को लाभान्वित किया गया है.

कोटद्वार: प्रदेश के पर्यटन, सिंचाई, लोक निर्माण, धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री एवं चौबट्टाखाल विधायक सतपाल महाराज बुधवार को अपने विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने क्षेत्र को 35 करोड़ 35 लाख 18 हजार रुपए की विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास कर बड़ी सौगात दी.

सतपाल महाराज ने क्षेत्र भ्रमण के तीसरे दिन बुधवार को भी अपने विधानसभा क्षेत्र चौबट्टाखाल के राजकीय उत्तर माध्यमिक विद्यालय परिसर में 43.81 लाख की लागत से पोखरा-घंडियाल-कनोठाखाल मोटर मार्ग के डामरीकरण का लोकार्पण, पीएमजीएसवाई के तहत झबेरा लिंक से जजेड़ी मोटर मार्ग फेज-17 पर 839.18 लाख की धनराशि से निर्मित होने वाले 90 मीटर स्पान स्टील गार्डर सेतु शिलान्यास, पीएमजीएसवाई के अन्तर्गत 1055.29 लाख रुपए से बनने वाली देवराजखाल-खैरगांव-सांगालाकोटी मोटर मार्ग अपग्रेडेशन फेज-20 के कार्य, झबेरा लिंक से जजेड़ी मोटर मार्ग स्टेज-2, फेज-17 लागत 662.04 लाख रुपये, चलकुड़िया-मसमोली-सकनोल मोटर मार्ग लागत 102.84 लाख रुपये से होने वाले डामरीकरण और कोलागाड़ ग्राम में नाबार्ड मद के अंतर्गत 130.37 लाख रुपये की धनराशि से होने वाले बाढ़ सुरक्षात्मक कार्य का शिलान्यास किया.


सतपाल महाराज ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान शिलान्यास के साथ-साथ अपने विधानसभा क्षेत्र चौबट्टाखाल में 21.40 लाख रुपये से हुए बिजोरापानी-कुंजखाल-पणिया-जायकोट मोटर मार्ग के डामरीकरण, झबेरा लिंक से जजेड़ी मोटर मार्ग स्टेज-1 जिसकी लागत 680.32 लाख का लोकार्पण भी किया.

पढ़ें- उत्तराखंड में इस बार खास होगा कांग्रेस का दृष्टिपत्र, विधानसभा स्तर की समस्याओं को भी मिलेगी जगह

महाराज ने दोनों कोलागाड़ को मिलाने के लिए बडोलगांव से पठोल गांव रिंग रोड के लिए जिला योजना से 10 लाख रुपए स्वीकृत किए जाने की भी घोषणा की.


सतपाल महाराज ने लोकार्पण शिलान्यास के मौके पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व प्रदेश की भाजपा सरकार लगातार विकास कार्यों की लंबी श्रृंखला तैयार कर रही है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने 22 हजार उपनल कर्मचारियों का मानदेय बढ़ाने के साथ साथ 1200 आशा कार्यकत्रियों के मानदेय में 1000 रुपये की बढ़ोत्तरी करने के अलावा उन्हें 500 रुपये प्रोत्साहन राशि भी दिए जाने का निर्णय लिया है.

पढ़ें- 'आप' की गारंटी पर करें कितना भरोसा? 10 लाख से ज्यादा परिवारों ने किया रजिस्ट्रेशन

महाराज ने कहा कि प्रदेश सरकार 33 हजार आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, मिनी आंगनबाड़ी वर्कर्स और सहायिकाओं का भी मानदेय बढ़ाने जा रही है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के लोक कलाकारों के मानदेय एवं यात्रा भत्ते में भी दोगुने की वृद्धि की गई है. संस्कृति विभाग उत्तराखंड के लोक कलाकारों को शीघ्र ही पहचान पत्र भी जारी करेगा. इस पहचान पत्र के माध्यम से उन्हें सभी प्रकार की सुविधाएं प्रदान की जाएंगी. इसके अलावा पहचान पत्र के आधार पर चयनित कलाकारों का जीवन बीमा स्वास्थ्य बीमा एवं दुर्घटना बीमा भी किया जाएगा.

पढ़ें- जिसको ठहराया था हत्यारा, उसी शेर सिंह राणा की पार्टी में शामिल हुईं फूलन देवी की बहन मुन्नी

प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ने बताया कि राज्य सरकार ने अतिथि शिक्षकों का वेतन 15 हजार से बढ़ाकर 25 हजार कर दिया है. जबकि प्रदेश में कोविड से प्रभावित पर्यटन, परिवहन, संस्कृति क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए लगभग 200 करोड़ का आर्थिक पैकेज दिया है. जिससे लगभग 1 लाख 64 हजार परिवारों को लाभान्वित किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.