कोटद्वार: क्षेत्र में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुये शासन के निर्देश पर जिलाधिकारी ने 3 मई से 6 मई सुबह 8 बजे तक कोरोना कर्फ्यू लगा कर धारा 144 लागू की थी, जिसमे निजी वाहनों के आवागमन पर पूर्णतः प्रतिबंध था. लेकिन पुलिस की उपेक्षा के कारण नियमों की धज्जियां उड़ती दिखीं. कोटद्वार में कोरोना कर्फ्यू के दौरान भी लोग नियमों की धज्जियां उड़ाते दिखें. पुलिस भी इन निजी वाहनों को रोकने में असमर्थ दिखाई दिए.
पढ़ें: रुद्रप्रयाग के नरकोटा में बादल फटा, कई घरों में घुसा मलबा
क्षेत्राधिकारी अनिल कुमार का कहना है कि कर्फ्यू के दौरान निजी वाहनों पर नजर रखी जाएगी और आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी करने के लिए लोग अपने निजी कारणों से बाजार की ओर निकल रहे हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
इसके लिए जगह-जगह पुलिस सब इंस्पेक्टर और सिपाहियों को लगाया जाएगा और उन्हें निर्देशित किया जाएगा कि वह कोरोना कर्फ्यू के दौरान निजी चार पहिया वाहनों पर नजर रखें और उन्हें रोक कर कार्रवाई करेंगे.