श्रीनगर: पहाड़ों पर बर्फबारी और बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. श्रीनगर-रुदप्रयाग नेशनल हाइवे हनुमान मंदिर के पास बोल्डर गिरने से बाधित गया. जिसके कारण राजमार्ग के दोनों ओर सैकेड़ों वाहनों के फंसे होने से जाम जैसी स्थिती बन गई.
बता दें कि पिछले एक साल से हनुमान मंदिर के समीप नया भूस्खलन जोन बना है. यह बरसात के दिनों से ही यात्रियों के साथ-साथ एनएच, लोक निर्माण विभाग के लिए सिर दर्द बन गया है. जिसके ट्रीटमेन्ट के लिए विभाग द्वारा सड़क परिवहन मंत्रालय को इस्टीमेन्ट भी भेजा गया है.
ये भी पढ़े: दिव्यांग से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को मिली गुनाहों की सजा, 10 साल की जेल
वहीं एनएच, लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता राजीव शर्मा ने बताया कि राजमार्ग एक घंटे के लिए पहाड़ी से बोल्डर गिरने से बाधित हुआ था. लेकिन जैसे ही पहाड़ी से बोल्डर गिरने बन्द हुए मौके पर जेसीबी से मार्ग को खोलने की कोशिश की गई. उन्होंने बताया कि ट्रीटमेन्ट के लिए सड़क परिवहन मंत्रालय को इस्टीमेन्ट रिपोट भेजी गई है. जैसे ही मंत्रालय से स्वीकृति मिलेगी, ट्रीटमेन्ट का कार्य शुरू किया जाएगा.