कोटद्वार: बीती देर रात जिले में एक बार फिर से पुलिस की नाकामी उजागर हुई है. गुरुवार देर रात चोरों ने एक स्कूल में चोरी की घटना को अंजाम दिया. जिसमें चोरों ने पांच कंप्यूटर, एक प्रोजेक्टर सहित बच्चों के खेल के सामान हाथ साफ कर दिया. प्रधानाचार्य की शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
कोटद्वार में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. आये दिन यहां चोरी की घटनाएं हो रही हैं. पिछले दनों नजीबाबाद रोड की एक इंश्योरेंस कंपनी में चोरों ने हाथ साफ किया था. जिसका अभी तक खुलासा भी नहीं पाया कि चोरों ने एक और घटना को अंजाम दे दिया. बीता रात चोर ग्रास्टनगंज के राजकीय उच्चतर प्राथमिक विद्यालय के 5 कंप्यूटर, सीपीयू, एक प्रोजेक्टर और बच्चों के खेलने के सामान पर हाथ साफ कर फरार हो गये. ये घटना तब घटी है जब स्कूल से महज 50 मीटर दूरी पर फायर स्टेशन और एसडीआरएफ की टीमें मौजूद रहती हैं.
वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही स्कूल के प्रधानाचार्य ने पुलिस को सूचित किया. मामले की जानकारी देते हुए कोटद्वार कोतवाली प्रभारी मनोज रतूड़ी ने कहा कि बीती रात 10:00 बजे उन्हें सूचना मिली की स्कूल में कुछ अज्ञात लोगों ने स्कूल के स्मार्ट क्लास का ताला तोड़कर उसमें रखे कंप्यूटर प्रोजेक्टर और बच्चों का चोरी कर लिया है. उन्होंने बताया कि पुलिस इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.