श्रीनगर: मानसून का सीजन आते ही प्रदेश में कई जगहों पर पहाड़ दरकने की घटनाएं सामने आने लगी हैं. इसी क्रम में श्रीनगर से 8 किमी दूर फरासू के नजदीक मिनी सिरोबगड़ के नाम से जाने वाली जगह पर अचानक चट्टान टूटने लगी, जिसका मलबा राजमार्ग पर आ गया. इस कारण राजमार्ग पर वाहनों की लंबी कतार लग जाने से मार्ग 5 घंटे तक बाधित रहा.
श्रीनगर से 8 किमी दूर फरासू में चट्टान टूटने की घटना सामने आई है. जिसका वहां पर मौजूद लोगों ने वीडियो बनाया. चट्टान का मलबा राजमार्ग पर आने से बदरीनाथ राजमार्ग पांच घंटे तक बंद रहा. जिसके कारण सैकड़ों यात्री सड़क के दोनों ओर फंसे रहे. प्रशासन ने कड़ी मशक्कत के बाद राजमार्ग को खोला.
ये भी पढ़ें: चैंपियन पर बीजेपी का एक्शन, अनिश्चितकाल के लिए सस्पेंड
बता दें कि इस जगह को मिनी सिरोबगड़ के नाम से भी जाना जाता है क्योंकि इसके 10 किमी दूरी पर कलियासौड़ के पास सिरोबगड़ स्थान है, जहां पिछले 15 सालों से डेंजर जोन है. जहां आए दिन हादसे होते रहते हैं. सिरोबगड़ का ट्रीटमेंट आज तक नहीं हो पाया है. सिरोबगड़ की तर्ज पर ही फरासू के निकट डेंजर जोन बन गया है, जहां लैंड स्लाइडिंग जैसी कई घटनाएं लगातार हो रही हैं.