कोटद्वार : कोटद्वार विधायक और उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने कोटद्वार विधानसभा में बीती रात से हो रही भारी बारिश से नुकसान का अपने निजी स्टाफ और प्रशासन से जानकारी ली है. उन्होंने अधिकारियों को भारी बारिश से कोटद्वार की स्थिति पर लगातार नजर बनाने और सभी विभाग के अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए हैं.
विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने बताया कि वो अधिकारियों के संपर्क में हैं और पल-पल की खबर ले रही हैं.कौड़ियां में भारी बारिश के कारण कई घरों और सड़कों में मलबा आया है. जिसके निवारण के लिए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को मलबा साफ करने के निर्देश दिए हैं. जिसके तहत सुबह से कोटद्वार में लोगों के घरों और सड़कों से मलबा निकालने का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि उत्तराखंड में लगातार 31 जुलाई तक जुलाई मूसलाधार बारिश की संभावना जताई जा रही है.
कोटद्वार में लगातार भारी बारिश की वजह से पनियाली नदी उफान पर है. जिससे कौड़ियां, सूर्या नगर और देवी नगर में जलभराव की समस्या बनी हुई है. इसके अलावा गबर सिंह सेना कैंप को जोड़ने वाला एकमात्र पुल भी पानी में ध्वस्त हो गया है. कोटद्वार विधायक ने बताया कि 13 जुलाई को मालन नदी पर बना पुल टूटने पर भाबर वासियों के लिए वैकल्पिक मार्ग में पड़ने वाले ह्यूमन पाइप भी मालन नदी के तेज बहाव में बह गया है. इसके अलावा मालन नदी पर 3.25 करोड़ रुपए का पुल भी नदी के तेज बहाव में बह गया.
ऋतु खंडूड़ी भूषण ने बताया कि कौड़ियां में एसडीआरएफ की टीम रात को ही पहुंच गई थी और राहत कार्यों में जुट गई थी. उन्होंने सभी विभाग के अधिकारियों को स्थलीय निरीक्षण करने के निर्देश भी दिए हैं. वहीं, कौड़ियां पार्षद सुभाष पांडे का कहना है कि रात्रि में शासन-प्रशासन से कोई मदद नहीं मिली. लोग रात भर जागते रहे.
ये भी पढ़ें: कोटद्वार में कांग्रेसियों ने स्पीकर ऋतु खंडूड़ी का किया विरोध, दिखाए काले झंडे