कोटद्वार: उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने बेंगलुरु में आयोजित G20 सम्मेलन की बैठक में हिस्सा लिया. इस बैठक में ऋतु खंडूड़ी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुईं. उन्होंने आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर से साथ मिलकर दीप प्रज्वलित कर विधिवत सम्मलेन का शुभारंभ किया. इस दौरान ऋतु खंडूड़ी ने C20 वर्किंग ग्रुप डिलिवरिंग डेमोक्रेसी पूर्वव्यापी और संभावना के विषय पर संबोधन दिया. इसके साथ ही उन्होंने बेंगलुरु के राजाजी नगर में अक्षय पात्र की किचन का जायजा भी लिया.
-
It was a great honor to welcome the Hon'ble Speaker of Uttarakhand,. @RituKhanduriBJP, to our kitchen in Rajaji Nagar, Bengaluru. pic.twitter.com/ndMW9RCsKD
— Akshaya Patra Official (@AkshayaPatra) April 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">It was a great honor to welcome the Hon'ble Speaker of Uttarakhand,. @RituKhanduriBJP, to our kitchen in Rajaji Nagar, Bengaluru. pic.twitter.com/ndMW9RCsKD
— Akshaya Patra Official (@AkshayaPatra) April 12, 2023It was a great honor to welcome the Hon'ble Speaker of Uttarakhand,. @RituKhanduriBJP, to our kitchen in Rajaji Nagar, Bengaluru. pic.twitter.com/ndMW9RCsKD
— Akshaya Patra Official (@AkshayaPatra) April 12, 2023
विधानसभा अध्यक्ष ने अपने संबोधन का शुभारंभ अर्थवेद के श्लोक समानीमा सहयोऽन्नभागः समाने योक्ते सहवो युनज्मि समय सपर्य तारा नाभिमिकाभितः से किया. उन्होंने एकता और मिलकर देश हित में कार्य करने का संदेश दिया. विधानसभा अध्यक्ष ने लोकतंत्र की मजबूती को लेकर अपनी बात रखी. उन्होंने आजाद भारत के हिमाचल राज्य से पहले मतदाता श्याम शरण नेगी के विषय में बताते हुए कहा कि उन्होंने जीवन के सभी चुनावों में भाग लेकर मतदान किया, जो हमारे लोकतंत्र की मजबूती को दर्शाता है.
पढे़ं- अंधाधुंध खनन से बागेश्वर के कालिका मंदिर की नींव में आई दरार, खिसक गई माता की मूर्ति
विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने कहा की हमारा लोकतंत्र मजबूत है. भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है. हमारा संविधान दुनिया का सबसे लंबा लिखित संविधान है, जिसमें महत्वपूर्ण मूलभूत अधिकारों को सुनिश्चित किया गया है. भारतीय संविधान लोकतंत्र की नींव है जो सार्वजनिक स्वतंत्रता, न्याय, समानता और भाईचारे के सिद्धांतों पर आधारित है. उन्होंने राजनीति में महिलाओं को अवसर देने की बात कही. उन्होंने कहा मातृशक्ति राजनीति में एक महत्वपूर्ण ताकत होती है, जो समाज में महिलाओं के अधिकारों को बढ़ावा देती है.
पढ़ें- नरेंद्रनगर राजमहल में सुहागिन महिलाएं निकाल रहीं तिल का तेल, भगवान बदरी विशाल का होगा लेप