श्रीनगर: ऋषिकेश-श्रीनगर हाईवे पर पहाड़ी से मलबा आने से कोडियाला और तोताघाटी में मार्ग बाधित हो गया है. लोक निर्माण विभाग सुबह से ही मार्ग को खोलने की कोशिश में जुटा हुआ है. लेकिन मार्ग में लगातार पहाड़ी से मलबा गिर रहा है, जिससे मार्ग खोलने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं मार्ग पर आवाजाही बाधित होने से वाहनों की कतारें लग गई हैं.
पिछले एक वर्ष से तोताघाटी का पेंच लोक निर्माण विभाग के लिए सिरदर्द बना हुआ है यहां पहाड़ी कटिंग का कार्य लोक निर्माण विभाग के लिए चुनौती बना हुआ है. आए दिन मलबा गिरने से मार्ग बाधित हो जाता है. वहीं पहाड़ी से मलबा आने से कोडियाला ओर तोताघाटी में मार्ग फिर से बाधित हो गया है. गनीमत रही की जिस समय मार्ग पर मलबा गिरा उस समय वहां कोई मजदूर और वाहन नहीं गुजरा, वरना बड़ा हादसा हो सकता था.
पढ़ें: मदन कौशिक बने उत्तराखंड बीजेपी के नए अध्यक्ष, नड्डा ने की नियुक्ति
वहीं लोक निर्माण विभाग के खंड एनएच के अधिशासी अभियंता बलराम मिश्रा ने बताया कि आज सुबह 6 बजे से पहाड़ी से मलबा गिर रहा है. मलबा रुक-रूक कर गिर रहा है. वहीं विभाग द्वारा जल्द मार्ग खोलने का प्रयास किया जा रहा है.