ETV Bharat / state

रेल परियोजना में कार्यरत कर्मी की मौत, बिना बताए अंत्येष्टि की तैयारी पर परिजनों ने किया हंगामा - टनल में गैस से युवक की मौत

श्रीनगर में रेल परियोजना में कार्यरत एक कर्मी की मौत हो गई. हद तो तब हो गई, जब कंपनी ने परिजनों को बिना बताए ही श्मशान घाट ले जाकर अंत्येष्टि की तैयारी शुरू कर दी. परिजनों के हंगामे के बाद शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा है.

railway project worker died
रेल परियोजना में कार्यरत कर्मी की मौत
author img

By

Published : May 28, 2022, 3:47 PM IST

Updated : May 28, 2022, 4:36 PM IST

श्रीनगरः ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना की कार्यदायी संस्था ऋत्विक इंटरप्राइजेज में कार्यरत एक कर्मी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. इतना ही नहीं कंपनी ने परिजनों को बिना सूचना दिए ही आनन फानन में अंत्येष्टि की तैयारी भी शुरू कर दी. जिसकी सूचना मिलते ही परिजन श्मशान घाट पहुंचे और जमकर हंगामा किया. परिजनों के हंगामे के बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए बेस अस्पताल श्रीकोट भेज दिया है.

परिजनों का आरोप है कि उन्हें न तो मृतक की मौत की सूचना दी गई न ही उसकी मौत की सही वजह बताई गई. ऐसे में बिना बताए ही कंपनी व्यक्ति की अंत्येष्टि की तैयारी कर रही थी. जानकारी के मुताबिक, धारचूला हाल निवासी बी पुरम टिहरी गढ़वाल के रहने वाले 48 वर्षीय वीर सिंह की देर रात अचानक तबीयत खराब हो गई थी. जिसके बाद उसे बेस अस्पताल श्रीकोट में भर्ती किया गया. जहां सुबह 3 बजे उसकी मौत हो गई.

रेल परियोजना में कार्यरत कर्मी की मौत.

ये भी पढ़ेंः सुरंगों का जाल कहीं पहाड़ों के लिए ना बन जाए खतरा! वैज्ञानिकों ने किया आगाह

वीर सिंह के सहकर्मी ने बताई ये वजहः वीर सिंह के साथ काम करने वाले ओर सीटू के सचिव मुकेश भट्ट ने बताया कि वीर सिंह रेलवे लाइन की टनल में काम करता था. टनल में काम करने के दौरान आधिकांश लोगों को वहां से निकलने वाली गैस से तकलीफ होती है. लोग उस गैस के कारण बीमार भी पड़ रहे हैं. उन्होंने बताया कि वीर सिंह को भी इसी गैस की वजह से दो तीन दिनों से तकलीफ हो रही थी. जिसके बाद उसको अस्पताल लाया गया. जहां उसकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ेंः रेलवे सुरंग निर्माण के कारण दर्जनों गांवों में सूखे जल स्रोत, गहराया पेयजल संकट

मृतक की पत्नी ने की जांच की मांगः वहीं, वीर सिंह की पत्नी सरिता वर्मा का कहना है कि उनके पति ऋत्विक इंटरप्राइजेज में काम किया करते थे. आज उन्हें दोपहर में बताया गया कि उनके पति की मौत हो गई है, लेकिन उनकी मौत कैसे हुई? इसकी जानकारी उन्हें नहीं दी गई. पति की मौत के बाद वो और उनके बच्चे बेसहारा हो चुके हैं. उन्होंने पुलिस से घटना की जांच और कंपनी की ओर से आर्थिक मदद की मांग उठाई है.

श्रीनगरः ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना की कार्यदायी संस्था ऋत्विक इंटरप्राइजेज में कार्यरत एक कर्मी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. इतना ही नहीं कंपनी ने परिजनों को बिना सूचना दिए ही आनन फानन में अंत्येष्टि की तैयारी भी शुरू कर दी. जिसकी सूचना मिलते ही परिजन श्मशान घाट पहुंचे और जमकर हंगामा किया. परिजनों के हंगामे के बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए बेस अस्पताल श्रीकोट भेज दिया है.

परिजनों का आरोप है कि उन्हें न तो मृतक की मौत की सूचना दी गई न ही उसकी मौत की सही वजह बताई गई. ऐसे में बिना बताए ही कंपनी व्यक्ति की अंत्येष्टि की तैयारी कर रही थी. जानकारी के मुताबिक, धारचूला हाल निवासी बी पुरम टिहरी गढ़वाल के रहने वाले 48 वर्षीय वीर सिंह की देर रात अचानक तबीयत खराब हो गई थी. जिसके बाद उसे बेस अस्पताल श्रीकोट में भर्ती किया गया. जहां सुबह 3 बजे उसकी मौत हो गई.

रेल परियोजना में कार्यरत कर्मी की मौत.

ये भी पढ़ेंः सुरंगों का जाल कहीं पहाड़ों के लिए ना बन जाए खतरा! वैज्ञानिकों ने किया आगाह

वीर सिंह के सहकर्मी ने बताई ये वजहः वीर सिंह के साथ काम करने वाले ओर सीटू के सचिव मुकेश भट्ट ने बताया कि वीर सिंह रेलवे लाइन की टनल में काम करता था. टनल में काम करने के दौरान आधिकांश लोगों को वहां से निकलने वाली गैस से तकलीफ होती है. लोग उस गैस के कारण बीमार भी पड़ रहे हैं. उन्होंने बताया कि वीर सिंह को भी इसी गैस की वजह से दो तीन दिनों से तकलीफ हो रही थी. जिसके बाद उसको अस्पताल लाया गया. जहां उसकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ेंः रेलवे सुरंग निर्माण के कारण दर्जनों गांवों में सूखे जल स्रोत, गहराया पेयजल संकट

मृतक की पत्नी ने की जांच की मांगः वहीं, वीर सिंह की पत्नी सरिता वर्मा का कहना है कि उनके पति ऋत्विक इंटरप्राइजेज में काम किया करते थे. आज उन्हें दोपहर में बताया गया कि उनके पति की मौत हो गई है, लेकिन उनकी मौत कैसे हुई? इसकी जानकारी उन्हें नहीं दी गई. पति की मौत के बाद वो और उनके बच्चे बेसहारा हो चुके हैं. उन्होंने पुलिस से घटना की जांच और कंपनी की ओर से आर्थिक मदद की मांग उठाई है.

Last Updated : May 28, 2022, 4:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.