श्रीनगर: भारी बारिश के बाद पहाड़ी से बोल्डर गिरने के कारण ऋषिकेश-बदरीनाथ राजमार्ग एनएच-58 चार जगहों से बंद हो गया था. लोक निर्माण विभाग द्वारा काफी मशक्कत के बाद तीन जगहों पर मार्ग खोल दिया गया है. वहीं, शिव मूर्ति में मार्ग को खोलने के प्रयास किए जा रहे हैं. लेकिन मार्ग बाधित होने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
शनिवार देर रात से हो रही बारिश से एनएच-58 फरासु, बछेलीखाल, शिवमूर्ति, सम्राट होटल के समीप बंद हो गया था. जिसको खोलने में एनएच विभाग बारिश के बावजूद फरासु, बछेलीखाल और सम्राट होटल के समीप मार्ग खोल दिया है. लेकिन शिवमूर्ति में भी मार्ग खोलने के प्रयास किए जा रहे हैं.
पढ़ें: खटीमा: टेंट हाउस की दुकान में आग लगी, लाखों का सामान जलकर राख
लोक निर्माण विभाग एनएच खंड के आधीसासी अभियंता दिनेश बिजल्वाण ने कहा कि बारिश होने के चलते पहाड़ी से बोल्डर गिरने के कारण रोड ब्लॉक हो रही है. सूचना मिलते ही विभाग मशीनों के जरिए मार्ग खोला जा रहा है. लेकिन लगातार हो रही बारिश के कारण रोड फिर बंद हो रही है. इसके चलते इन चार जगहों पर आठ जेसीबी मशीनें लगाई गई हैं.