कोटद्वार: कोरोना वायरस को देखते हुए पूरे देश को लॉकडाउन किया गया है. लॉकडाउन के कारण सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं. वहीं, बाहरी राज्य से मंडियों में सब्जी की पर्याप्त आपूर्ति न होने से दामों में बढ़ोतरी बताई जा रही है. जिसका सीधा असर ग्राहकों पर पड़ रहा है.
कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए उत्तराखंड में राज्य सरकार ने लॉकडाउन किया है. कुछ क्षेत्रों में धारा 144 लागू कर दी गई है सिर्फ आवश्यक सेवाओं के खुलने का टाइम सुबह 7 से 10 बजे तक कर दिया गया है. सुबह से ही आवश्यक सेवाओं की खरीदारी करने के लिए भीड़ इकठ्ठा होनी शूरू हो गई. जिस कारण भीड़ देखकर आवश्यक सेवाओं के विक्रेताओं ने भी आवश्यक सामग्री के दाम बढ़ाने शुरू कर दिए. जिसका सीधा असर ग्राहकों पर पड़ रहा है.
सब्जियों के दाम
मटर- वर्तमान 80,पूर्व 40 रुपए प्रति किलो.
आलू- 30-20 रुपए प्रति किलो.
भिंडी- 100-60 रुपए प्रति किलो.
लौकी- 40-30 रुपए प्रति किलो.
टमाटर- 40-20 रुपए प्रति किलो.
मूली- 30-20 रुपए प्रति किलो.
खीरा- 40-30 रुपए प्रति किलो.
गोफी- 30-20 रुपए प्रति किलो.
केला- 60-40 रुपए प्रति किलो.
कद्दु- 40-30 रुपए प्रति किलो.
पढ़ें: PM ने कोरोना से लड़ने वाले जिन 'वीरों' को दिया था धन्यवाद, पुलिस उन्हीं से कर रही बदसलूकी
उपजिलाधिकारी कोटद्वार योगेश मेहरा ने कहा कि सब्जियों में बढ़ोतरी की शिकायतें मिल रही हैं. पुलिस टीमों द्वारा आवश्यक सेवाओं से जुड़े प्रतिष्ठानों और सब्जी विक्रेताओं पर नजर रखी जा रही है. अगर ज्यादा दामों पर सब्जी बेचने की शिकायत मिलती है तो दुकानदार के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.