श्रीनगर : कीर्तिनगर के धारी ढूंढसिर के ग्रामीणों ने जल संस्थान की तरफ से भेजे गए पानी के सालों पुराने बिलों के भुगतान का विरोध किया है. विभाग ने वसूली राजस्व विभाग को सौंपी है. जिसको लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने कीर्तिनगर के उपजिलाधिकारी और जल संस्थान के कार्यालय के सामने प्रदर्शन कर अपना विरोध जताया.
ये भी पढ़ें:बाट माप विभाग का राजस्व लक्ष्य पूरा, वसूला लाखों का जुर्माना
बता दें कि पानी के बिल को लेकर धारकोट, परकोट, धारप्यंयाकोटि व कोटि गांव के ग्रमीणों ने उपजिलाधिकारी कार्यालय समेत जल संस्थान के कार्यालय में खूब हंगामा किया. ग्रमीणों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि उनके खिलाफ आरसी काटी गई है. जल संस्थान पानी के बिलों की वसूली के लिए राजस्व विभाग को जिम्मेदारी सौंपी है. जबकि आज तक उन्हें विभाग की ओर से पानी के बिल नहीं दिए गए थे.
ग्राम प्रधान गब्बर सिंह ने कहा कि उनके गांव में स्वजल योजना के तहत करीब 20 सालों से पेयजल आपूर्ति की जा रही है. इसके पहले जल संस्थान की पेयजल योजना थी, लेकिन उसका रखरखाव ग्रामीण स्वंय करते थे. अब विभाग आरसी काट कर ग्रमीणों को परेशान करने का काम कर रहा है.
ये भी पढ़ें:एडीबी टीम ने जमरानी बांध क्षेत्र का किया निरीक्षण, जल्द शुरू हो सकता है परियोजना पर काम
ग्रामीणों का आरोप है कि राजस्व विभाग वसूली के लिए उन्हें डरा और धमका रहा है. ग्रामीणों ने विभाग पर अन्याय और उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है. इस संबंध में ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन भी भेजा है.