कोटद्वार: दिल्ली से बीते दिनों एक प्रवासी कोटद्वार लौटा था. तभी टैक्सी में उसकी मौत हो गई थी. कोरोना की जांच के लिए इसका और टैक्सी चालक का सैंपल लेकर लिया गया था. कोरोना की जांच रिपोर्ट में व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया, जबकी टैक्सी चालक की रिपोर्ट निगेटिव आई है. वहीं, मृतक प्रवासी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जिला प्रशासन ने ट्रैवल हिस्ट्री का डेटा दिल्ली प्रशासन को भेज दिया है.
10 जून को दिल्ली से कोटद्वार लौटा प्रवासी टैक्सी से कोविड-19 केयर सेंटर बेस चिकित्सालय जा रहा था, जहां डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया था. हालांकि, मृतक का सैंपल ले लिया गया था और पोस्टमार्टम कराने के बाद उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया. 13 जून को मृतक की कोरोना की रिपोर्ट आई है, जिसमें वो पॉजिटिव पाया गया है, जिसके बाद प्रशासन ये पता लगाने में जुट गया है कि वापस लौटने के बाद किस-किस की संपर्क में आया था.
ये भी पढ़ें: चंद मिनटों में ही अजगर ने हिरण को जिंदा निगला, VIDEO देख आप भी हो जाएंगे हैरान
बताया जा रहा है कि मृतक धूरा धनी पोस्ट ऑफिस नाथूखाल विकासखंड दुगड्डा का रहने वाला है. ये दिल्ली के कैलाश कॉलोनी के एक होटल में नौकरी करता था. 10 जून टैक्सी बुक करवा के घर वापस आ रहा था. तभी तभी इसकी वापस आते समय रास्ते में ही मौत हो गई थी.