श्रीनगरः हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि में कुलसचिव और परीक्षा नियंत्रक समेत चार पदों पर स्थायी नियुक्ति हो गई है. विवि की कार्यपरिषद ने चार पदों पर चयनित आवेदकों के नामों पर अपनी मुहर लगा दी है. जल्द ही उक्त पदों पर चयनित उम्मीदवार अपनी ज्वाइनिंग देंगे.
बता दें कि एचएनबी गढ़वाल विवि में वर्तमान में प्रोफेसर एनएस पंवार बतौर कार्यवाहक कुलसचिव अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इससे पहले स्थायी कुलसचिव अजय खंडूड़ी ने 31 जनवरी 2022 को पदभार छोड़ दिया था. जिसके बाद यह पद रिक्त चल रहा था. विवि ने दो महीने पहले इस पद के लिए आवेदन मांगे गए थे. जिसके लिए 20 आवेदकों को साक्षात्कार के लिए योग्य पाया गया था.
बीती 29 अप्रैल को कुलसचिव पद पर चयन के लिए साक्षात्कार हुआ था. जिसमें धीरज शर्मा का चयन किया गया है. अब धीरज शर्मा गढ़वाल विवि के कुलसचिव होंगे. जबकि, 6 महीने से ज्यादा समय से रिक्त चल रहे परीक्षा नियंत्रक और सहायक निदेशक शारीरिक शिक्षा एवं हिंदी अधिकारी के पद के लिए 30 अप्रैल को साक्षात्कार हुआ. जिसमें परीक्षा नियंत्रक पद पर गढ़वाल विवि के उप कुलसचिव एचएम आजाद का चयन किया गया है.
विवि के शारीरिक शिक्षा विभाग में कोच के पद पर नियुक्त मोहित सिंह बिष्ट का सहायक निदेशक शारीरिक शिक्षा और यशपाल सिंह बिष्ट का हिंदी ऑफिसर के पर चयन हुआ है. बीती 30 मई को विवि के चारों चयनित अधिकारियों के नाम पर विवि की कार्यपरिषद ने मुहर लगा दी है.
ये भी पढ़ेंः गढ़वाल विवि की पहल, युवाओं को रोजगार के अवसर देगा टूरिस्ट गाइड कोर्स
गढ़वाल विवि के कुलसचिव प्रो. एनएस पंवार ने बताया कि जल्द ही चारों अधिकारी विवि में ज्वाइनिंग देंगे. इसके अलावा विवि में पांच असिस्टेंट प्रोफेसर और चार एसोसिएट प्रोफेसर भी चयनित हुए हैं. विवि की कार्यपरिषद की बैठक में चयनित उम्मीदवारों के नाम का अनुमोदन कर उन्हें नियुक्ति दिए जाने की संस्तुति दी गई है.
इनमें विवि के उच्च शिखरीय पादप कार्यिकी एवं शोध संस्थान (हैप्रक) में डॉ. विजयकांत पुरोहित, इतिहास विभाग में डॉ. सुरेंद्र सिंह बिष्ट, नरेश नेगी, पूरन लाल मीना, सुबोधा मेंडले को एसोसिएट प्रोफेसर नियुक्त किया गया है. इसके अलावा इतिहास विभाग में सपन रावत, दर्शनशास्त्र में डॉक्टर कविता भट्ट और डॉ. रिषिका वर्मा एवं मनोविज्ञान विभाग में सेरलिंग डोल्कर कौम्पा को असिस्टेंट प्रोफेसर नियुक्त किया गया है.