ETV Bharat / state

गढ़वाल रायफल रेजीमेंट सेंटर से लापता रिक्रूट, थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज - उत्तराखंड न्यूज

सेना की ओर से लापता जवान की काफी खोजबीन की गई, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली. जिसके बाद सेना की ओर से लैंसडाउन थाने में रिक्रूट जवान के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई.

कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : Aug 14, 2019, 5:05 PM IST

कोटद्वार: गढ़वाल रायफल रेजिमेंट सेंटर से एक रिक्रूट जवान लापता हो गया. सेना के अधिकारियों ने रिक्रूट के गुमशुदगी की रिपोर्ट लैंसडाउन थाने में दर्ज करवाई है. पुलिस ने रिक्रूट जवान की तलाश शुरू कर दी है.

जानकारी के मुताबिक, रिक्रूट सुनील कुमार पुत्र स्वर्गीय सफरी लाल निवासी उत्तरकाशी जीआरआरसी में सेना की ट्रेनिंग कर रहा था, जो 12 अगस्त शाम से लापता है. सूबेदार सोनी C-COY जीआरआरसी ने लैंसडाउन थाने में रिक्रूट के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है.

लैंसडाउन से सेना का रिक्रूट लापता.

पढ़ें- पुलिसवाले की पत्नी को करता था अश्लील मैसेज, बीच सड़क युवक की हुई जमकर पिटाई

उन्होंने पुलिस को बताया कि सुनील 12 अगस्त को 3 बजे ट्रेनिंग बटालियन जीआरआरसी से बिना बताए कही चला गया था. रिक्रूट ने छुट्टी भी नहीं ली थी. जब वह वापस नहीं आया तो सूबेदार सोनी रिक्रूट सुनील के गुमशुदगी की रिपोर्ट लैंसडाउन थाने में दर्ज कराई.

पढ़ें- 'चायवाला' सुनते ही अब भी कितना भड़कते हैं मणिशंकर, यकीन न हो तो देख लीजिए वीडियो

अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार प्रदीप राय का कहना है कि 13 अगस्त को लैंसडाउन थाने में सूचना आई थी कि एक रिक्रूट 12 अगस्त शाम से लापता है. रिक्रूट की गुमशुदगी दर्ज कर उसके साथियों से पूछताछ की जा रही हैं.

कोटद्वार: गढ़वाल रायफल रेजिमेंट सेंटर से एक रिक्रूट जवान लापता हो गया. सेना के अधिकारियों ने रिक्रूट के गुमशुदगी की रिपोर्ट लैंसडाउन थाने में दर्ज करवाई है. पुलिस ने रिक्रूट जवान की तलाश शुरू कर दी है.

जानकारी के मुताबिक, रिक्रूट सुनील कुमार पुत्र स्वर्गीय सफरी लाल निवासी उत्तरकाशी जीआरआरसी में सेना की ट्रेनिंग कर रहा था, जो 12 अगस्त शाम से लापता है. सूबेदार सोनी C-COY जीआरआरसी ने लैंसडाउन थाने में रिक्रूट के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है.

लैंसडाउन से सेना का रिक्रूट लापता.

पढ़ें- पुलिसवाले की पत्नी को करता था अश्लील मैसेज, बीच सड़क युवक की हुई जमकर पिटाई

उन्होंने पुलिस को बताया कि सुनील 12 अगस्त को 3 बजे ट्रेनिंग बटालियन जीआरआरसी से बिना बताए कही चला गया था. रिक्रूट ने छुट्टी भी नहीं ली थी. जब वह वापस नहीं आया तो सूबेदार सोनी रिक्रूट सुनील के गुमशुदगी की रिपोर्ट लैंसडाउन थाने में दर्ज कराई.

पढ़ें- 'चायवाला' सुनते ही अब भी कितना भड़कते हैं मणिशंकर, यकीन न हो तो देख लीजिए वीडियो

अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार प्रदीप राय का कहना है कि 13 अगस्त को लैंसडाउन थाने में सूचना आई थी कि एक रिक्रूट 12 अगस्त शाम से लापता है. रिक्रूट की गुमशुदगी दर्ज कर उसके साथियों से पूछताछ की जा रही हैं.

Intro:summary गढ़वाल राइफल का रिक्रूट जवान सेंटर से लापता, लैंसडौन कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज, पुलिस ने आम जनता से जवान को ढूंढने की मदद की अपील।


intro गढ़वाल राइफल रेजीमेंट सेंटर लैंसडौन के ट्रेनिंग बटालियन से अचानक एक रिक्रूट जवान लापता हो गया, जिसकी गुमशुदगी की तहरीर लैंसडौन थाने में दर्ज कराई गई, पुलिस ने आम जनता से भी जवान को ढूंढने की मदद की अपील की, लैंसडौन थाने से मिली जानकारी के मुताबिक सूबेदार सोनी C-COY G.R.R.C लैंसडाउन थाने में रिक्रूट जवान की गुमशुदगी की तहरीर दर्ज कराई, जिसमें बताया गया कि रिक्रूट 450966M सुनील कुमार पुत्र स्वर्गीय सफरी लाल निवासी कुंन्सी पोस्ट बरसाली तहसील डुंडा, उत्तरकाशी का रहने वाला जवान 12 अगस्त से लापता है, उन्होंने जानकारी दी कि जवान 3:00 बजे ट्रेनिंग बटालियन गढ़वाल राइफल रेजीमेंट सेंटर लैंसडौन से बिना बताये कहीं चला गया, रिक्रूट ने छुट्टी भी नहीं ली थी और बिना बताए कहीं चला गया अभी तक वापस नहीं आया वही लैंसडौन कोतवाली मुकदमा अपराध संख्या 2/19 धारा गुमशुदगी कर लिया और तलाश शुरू कर दी।


Body:वीओ1- वही अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप राय का कहना है कि 13 तारीख को लैंसडौन थाने में सूचना आई कि एक रिक्रूट 12 तारीख शाम से लापता है रिक्रूट की गुमशुदगी दर्ज कर उसके साथियों से पूछताछ की जा रही है।
बाइट प्रदीप रॉय अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.