ETV Bharat / state

पौड़ी: निजी स्कूल छात्रों से ट्यूशन फीस के नाम पर वसूल रहे मोटी रकम, डीएस से की शिकायत

पौड़ी के निजी शिक्षण संस्थान की ओर से छात्रों से ट्यूशन फीस के नाम पर मोटी रकम वसूली जा रही है. वहीं, अभिभावकों ने डीएम से मुलाकात कर समाधान निकालने की मांग की.

pauri
पौड़ी डीएम
author img

By

Published : May 5, 2020, 5:23 PM IST

Updated : May 5, 2020, 7:37 PM IST

पौड़ी: कोरोना महामारी के कारण प्रदेश मुश्किल दौर से गुजर रहा है. इस बीच राज्य सरकार ने निजी स्कूलों से फीस न लेने के आदेश के बावजूद भी मनमानी की जा रही है. आलम यह है कि पौड़ी के निजी शिक्षण संस्थान छात्रों से ट्यूशन फीस के नाम पर मोटी रकम वसूल रहे हैं. जिसके विरोध में अभिभावक व स्थानीय लोगों ने डीएम से मुलाकात कर समाधान निकालने की मांग की है. इस दौरान डीएम ने मामले की जांच कर सख्त कार्रवाई करने की बात कही है.

फीस मामले में डीएस से की शिकायत.

बता दें कि लॉकडाउन में राज्य सरकार की ओर से सभी निजी शिक्षण संस्थान को पूरी तरह से बंद करने के आदेश जारी कर दिए गए थे. शासन ने निजी शिक्षण संस्थान को निर्देशित किया था कि बच्चों से किसी भी प्रकार की फीस वसूली नहीं जाएगी, लेकिन पौड़ी के एक निजी विद्यालय की ओर से बच्चों को ट्यूशन फीस के नाम पर फीस वसूलने का मामला प्रकाश में आया है. जिसमें अभिभावकों की ओर से जिलाधिकारी से गुहार लगाई गई है कि जल्द इस मामले का संबंधित विद्यालय के विरुद्ध कार्रवाई की जाए.

पढ़ें: यहां शराब खरीदने के लिए सुरा प्रेमियों ने लगाई दौड़, लगी 1 KM लंबी लाइन

वहीं, स्थानीय निवासी मोहित ने बताया कि लगातार निजी विद्यालय मनमाने ढंग से फीस वसूली कर रहे हैं. इन विद्यालयों के मनमाने ढंग से फीस वसूलने के मामले में जिला प्रशासन से हस्तक्षेप करने की मांग की है. साथ ही मान्यता रद्द करने की मांग की है.

वहीं, पूरे मामले में जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल का कहना है कि कुछ दिन पहले पौड़ी के दुगड्डा क्षेत्र में एक निजी विद्यालय द्वारा फीस वसूलने का मामला सामने आया था. जिसके बाद उसकी जांच कर शासन को स्कूल की मान्यता समाप्त करने के लिए पत्र भेजा जा चुका है, वहीं, एक और शिकायत आज पौड़ी के निजी विद्यालय के विरुद्ध मिली है तो इस मामले में जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

पौड़ी: कोरोना महामारी के कारण प्रदेश मुश्किल दौर से गुजर रहा है. इस बीच राज्य सरकार ने निजी स्कूलों से फीस न लेने के आदेश के बावजूद भी मनमानी की जा रही है. आलम यह है कि पौड़ी के निजी शिक्षण संस्थान छात्रों से ट्यूशन फीस के नाम पर मोटी रकम वसूल रहे हैं. जिसके विरोध में अभिभावक व स्थानीय लोगों ने डीएम से मुलाकात कर समाधान निकालने की मांग की है. इस दौरान डीएम ने मामले की जांच कर सख्त कार्रवाई करने की बात कही है.

फीस मामले में डीएस से की शिकायत.

बता दें कि लॉकडाउन में राज्य सरकार की ओर से सभी निजी शिक्षण संस्थान को पूरी तरह से बंद करने के आदेश जारी कर दिए गए थे. शासन ने निजी शिक्षण संस्थान को निर्देशित किया था कि बच्चों से किसी भी प्रकार की फीस वसूली नहीं जाएगी, लेकिन पौड़ी के एक निजी विद्यालय की ओर से बच्चों को ट्यूशन फीस के नाम पर फीस वसूलने का मामला प्रकाश में आया है. जिसमें अभिभावकों की ओर से जिलाधिकारी से गुहार लगाई गई है कि जल्द इस मामले का संबंधित विद्यालय के विरुद्ध कार्रवाई की जाए.

पढ़ें: यहां शराब खरीदने के लिए सुरा प्रेमियों ने लगाई दौड़, लगी 1 KM लंबी लाइन

वहीं, स्थानीय निवासी मोहित ने बताया कि लगातार निजी विद्यालय मनमाने ढंग से फीस वसूली कर रहे हैं. इन विद्यालयों के मनमाने ढंग से फीस वसूलने के मामले में जिला प्रशासन से हस्तक्षेप करने की मांग की है. साथ ही मान्यता रद्द करने की मांग की है.

वहीं, पूरे मामले में जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल का कहना है कि कुछ दिन पहले पौड़ी के दुगड्डा क्षेत्र में एक निजी विद्यालय द्वारा फीस वसूलने का मामला सामने आया था. जिसके बाद उसकी जांच कर शासन को स्कूल की मान्यता समाप्त करने के लिए पत्र भेजा जा चुका है, वहीं, एक और शिकायत आज पौड़ी के निजी विद्यालय के विरुद्ध मिली है तो इस मामले में जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : May 5, 2020, 7:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.