पौड़ी: जनपद के कल्जीखाल ब्लॉक की महत्वपूर्ण चिन्वाड़ी डांडा पेयजल पंपिंग योजना का लाभ ग्रामीणों को मिला भी नहीं और ₹27 करोड़ की इस योजना का उद्धघाटन सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कर दिया. हैरानी की बात ये है कि इस योजना से लाभान्वित होने वाले कई गांवों को अभी तक एक बूंद पानी तक नहीं मिला है, जिससे इस पेयजल योजना के लोकार्पण पर सवाल खड़े होने लगे हैं.
ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र की जनता ने इस पेयजल योजना के लिए काफी लंबा संघर्ष और आंदोलन किया. बावजूद इसके इस योजना का लोकार्पण तो कर दिया गया है, लेकिन योजना धरातल पर उतर नहीं पाई है, जिससे कि साफ जाहिर होता है कि प्रदेश सरकार की ओर से ग्रामीणों के साथ पानी के नाम पर छलावा किया जा रहा है.
ग्रामीण जगमोहन डांगी कहते हैं कि चिन्वाड़ी डांडा पेयजल पंपिंग योजना के तहत सरकार ने ग्रामीणों को पेयजल आपूर्ति देने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन आज भी क्षेत्र के कई ऐसे गांव हैं, जहां पर पानी के टैंक तो बना दिए गए हैं, लेकिन आज तक वहां पर एक बूंद पानी भी नहीं पहुंचा है.
पढ़ें- खुशखबरी! किसानों को मिलेगा तीन लाख रुपये का ब्याज मुक्त ऋण
ग्रामीण अजय रावत का कहना है कि प्रदेश सरकार की ओर से इस योजना का लोकार्पण करने में बहुत जल्दबाजी दिखाई गई है, उन्होंने कहा कि कल्जीखाल ब्लॉक के बहुत से ऐसे गांव हैं. जहां पर पानी की बहुत आवश्यकता है. बावजूद इसके प्रदेश सरकार की ओर से इस योजना का लोकार्पण करना जनता के साथ छलावा है.