श्रीनगर: कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सरकार ने देश व प्रदेश में लॉकडाउन लगा रखा है. जिसके चलते सड़को पर बेवजह घूमने वाले लोगों पर पुलिस सख्त कदम उठा रही है. वहीं, दूसरे प्रदेशों से आए लोगों को होम क्वारंटाइन करने के साथ ही नज़र रखी जा रही है. साथ ही प्रशासन गरीब मजदूरों और अहसाय लोगों के लिए राशन की व्यवस्था कर रहा है. साथ ही जो भी दान दाता अन्न दान कर रहे हैं , उसे प्रशासन की टीम लोगों तक बांटने का कार्य कर रही है.
श्रीनगर में बड़ी संख्या में दूसरे राज्यों के बहुत से मजदूर रहते है. बता दें, लॉकडाउन होने के बाद से इन मजदूरों का रोजगार छिन गया है. इनके सामने रोटी का संकट आ गया है. लेकिन इस मुश्किल की घड़ी में प्रशासन इन गरीबों की मदद कर रहा है, इन सभी मजदूरों को 10 किलो आटा, 10 किलो चावल, मसाले, तेल और साबुन की किट बनाकर दिया जा रहा है. जिससे इन मजदूरों को काफी राहत मिल रही हैं.
पढ़े- देवभूमि के दानवीर: जानिए उत्तराखंड के कोरोना वॉरियर्स को
फूड इंस्पेक्टर बलवंत चौहान का कहना है कि श्रीनगर में वार्ड वार लिस्ट बनाकर जरूरतमंद लोगों को कच्चा अनाज दिया जा रहा है. इस दौरान राशन देते समय सोशल डिस्टेन्सिंग का ख्याल भी रखा जा रहा हैं.