पौड़ी: देशभर में 3 मई तक लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा के बाद गरीब परिवारों की मुश्किलें भी बढ़ गई हैं. पौड़ी में लॉकडाउन से प्रभावित दिहाड़ी-मजदूरी कर परिवार का पेट पालने वाले लोगों को प्रशासन की तरफ से लगातार मदद पहुंचायी जा रही है.
पौड़ी में केंद्र सरकार की ओर से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत आने वाले सभी लोगों को निशुल्क 5 किलो प्रति यूनिट राशन उपलब्ध करवाया जा रहा है. जो परिवार राष्ट्रीय खाद्यान्न योजना और अंत्योदय योजना के अंतर्गत आते हैं, उन परिवारों को लॉकडाउन के बीच प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का लाभ लगातार पहुंचाया जा रहा है.
पढ़ें: हॉट स्पॉट इलाकों में स्थिति बिगड़ी तो लग सकता है कर्फ्यूः डीजी एलओ
जिला पूर्ति अधिकारी केएस कोली ने बताया कि सभी राशन कार्ड धारकों को राशन उपलब्ध कराया जा रहा है. साथ ही जो व्यक्ति गरीबी रेखा से नीचे जीवन-यापन कर रहे हैं, उनके लिए केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत प्रति व्यक्ति 5 किलो राशन अलग से उपलब्ध कराया जा रहा है.
जिला पूर्ति अधिकारी केएस कोली ने बताया कि हर परिवार तक जरूरत की चीजें मुहैया करायी जाएंगी. उन्होंने बताया कि सरकार की इस योजना का शुभारंभ आज से किया गया. जिसके तहत हर गांव, ब्लॉक तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है.