पौड़ी: दुष्कर्म के आरोपों से घिरे द्वाराहाट विधायक महेश नेगी प्रकरण की जांच को अब पौड़ी पुलिस को सौंपा गया है. आईजी गढ़वाल अभिनव कुमार की ओर से इस संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी के लिए एक पत्र भेजा गया है. जिसमें पूरे मामले की जांच महिला थानाध्यक्ष नगर को सौंपने के निर्देश भी दिए गए हैं. वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी की ओर से बताया गया है कि आईजी गढ़वाल की ओर से उन्हें एक पत्र मिला है. पत्र के बाद इस पूरे प्रकरण की जांच महिला थाना श्रीनगर की ओर से की जाएगी.
बता दें कि, जनपद पौड़ी के श्रीनगर गढ़वाल की महिला थानाध्यक्ष अब द्वाराहाट के विधायक महेश नेगी के प्रकरण की जांच करेंगी. यह आदेश आईजी गढ़वाल अभिनव कुमार की ओर से जारी किया गया है. दरअसल द्वाराहाट के विधायक महेश नेगी पर एक महिला ने दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए अपने पुत्र का पिता उन्हें बताया गया था. इस संबंध में देहरादून के नेहरू कॉलोनी थाने में मुकदमा भी दर्ज किया गया था. अब आईजी गढ़वाल की ओर से एसएसपी पौड़ी को एक पत्र भेजकर इस पूरे प्रकरण की जांच में महिला थानाध्यक्ष श्रीनगर को सौंपे जाने का आदेश जारी किया गया है.
पढ़ें: मुख्यमंत्री दरबार पहुंचेगी भ्रष्टाचार की हर शिकायत, सरकारी सिस्टम पर नहीं विश्वास!
एसएसपी पौड़ी पी. रेणुका देवी ने बताया कि आईजी गढ़वाल की ओर से उन्हें एक पत्र प्राप्त हुआ है. उस पत्र के आधार पर इस पूरे प्रकरण की जांच महिला थानाध्यक्ष श्रीनगर की ओर से की जाएगी.