पौड़ी: उत्तराखण्ड से राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा आज पौड़ी पहुंचे. जहां कांग्रेसियों ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान 2022 विधानसभा चुनाव पर भी प्रदीप टम्टा ने कांग्रेसियों के साथ मिलकर चर्चा की. जिसमें उन्होंने 2022 में सत्ता में आते ही गैरसैंण को राज्य के स्थाई राजधानी बनाने का दावा किया. प्रदीप टम्टा ने कहा कि वे पूर्व सीएम हरीश रावत को 2022 का मुख्य चेहरा मानते हैं. उनका कहना है कि हाईकमान को भी इस विषय पर विचार कर 2022 के लिये जल्द ही सीएम के चेहरे का ऐलान कर देना चाहिए.
पढ़ें- कोरोना से जंग: उत्तराखंड में मेगा अभियान, 34 केंद्रों पर टीकाकरण
उत्तराखण्ड से राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनका व्यक्तिगत मत है कि प्रदेश में 2022 का चुनाव चेहरे के दम पर लड़ना चाहिए. उनके हिसाब से हरीश रावत प्रदेश के लिए सबसे मुख्य चेहरा हैं. आज प्रदेश में हरीश रावत के प्रशंसकों की कमी नहीं है. वे हाईकमान को भी सुझाव देंगे कि हरीश रावत के चेहरे पर ही 2022 का चुनाव लड़ा जाए. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि 2022 में कांग्रेस सत्ता में आते ही पहाड़ के हितों को देखते हुए गैरसैंण को स्थायी राजधानी घोषित करेगी.
पढ़ें- क्या पुराने अनुभवों से सीख लेकर सियासी दांव खेल रहे हैं हरदा, जानिए क्या है माजरा?
उन्होंने कहा उत्तराखंड राज्य के निर्माण का मुख्य उद्देश्य था कि पहाड़ों का विकास हो सके. प्रदेश की सरकार ने जनदबाव में गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी तो बना दिया. लेकिन इसे स्थायी राजधानी बनाने में अभी तक किसी प्रकार का सोच विचार नहीं किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि 2022 में कांग्रेस सत्ता में आने के बाद सबसे पहले गैरसैंण को स्थायी राजधानी बनाएंगी.