ETV Bharat / state

श्रीनगरः रेलवे तैयार कर रहा 52 बेड वाला अस्पताल, ये बनेगा हेरिटेज

author img

By

Published : Nov 10, 2020, 8:53 AM IST

श्रीनगर में रेलवे 52 बेड की क्षमता वाला अस्पताल बना रहा है. अस्पताल करीब-करीब बनकर तैयार भी हो चुका है. वहीं, संयुक्त अस्पताल को हेरिटेज के रूप में संरक्षित किया जाएगा.

srinagar railway hospital
रेलवे अस्पताल

श्रीनगरः महत्वाकांक्षी ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे परियोजना के तहत इन दिनों निर्माण कार्य जारी है. श्रीनगर में भी निर्माण कार्य किया जा रहा है. साथ ही रेलवे की ओर से श्रीनगर में एक अस्पताल बनाया जा रहा. यह अस्पताल 52 बेड की क्षमता वाला होगा. अधिकारियों की मानें तो आगामी 15 दिनों के भीतर अस्पताल का सारा काम पूरा कर लिया जाएगा.

श्रीनगर में रेलवे 52 बेड वाला अस्पताल बना रहा है.

बता दें कि ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन का काम कर रही संस्था आरवीएनएल इस अस्पताल को बना रही है. इसे जनता को जल्द समर्पित किया जाएगा. उद्घाटन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत करेंगे. रेलवे की ओर से तैयार किए जा रहा ये अस्पताल आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा, जिसका फायदा स्थानीय लोगों को मिलेगा.

ये भी पढ़ेंः HC के मुख्य न्यायाधीश ने किए यमुनोत्री धाम के दर्शन, प्राकृतिक सौंदर्य देख हुए खुश

फिलहाल, अस्पताल के बाहरी हिस्सों में काम होना बाकी है. सभी अंदरूनी कार्य लगभग पूरे हो गये हैं. आरवीएनएल इसे भी जल्द पूरा करेगा और प्रदेश सरकार को सौंपेगा. इसके साथ ही पुराने संयुक्त अस्पताल को हेरिटेज के रूप में संरक्षित किया जाएगा. साथ में यहीं पर पार्किंग का निर्माण भी करवाए जाने की कार्य योजना भी बनाई जा रही है.

श्रीनगरः महत्वाकांक्षी ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे परियोजना के तहत इन दिनों निर्माण कार्य जारी है. श्रीनगर में भी निर्माण कार्य किया जा रहा है. साथ ही रेलवे की ओर से श्रीनगर में एक अस्पताल बनाया जा रहा. यह अस्पताल 52 बेड की क्षमता वाला होगा. अधिकारियों की मानें तो आगामी 15 दिनों के भीतर अस्पताल का सारा काम पूरा कर लिया जाएगा.

श्रीनगर में रेलवे 52 बेड वाला अस्पताल बना रहा है.

बता दें कि ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन का काम कर रही संस्था आरवीएनएल इस अस्पताल को बना रही है. इसे जनता को जल्द समर्पित किया जाएगा. उद्घाटन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत करेंगे. रेलवे की ओर से तैयार किए जा रहा ये अस्पताल आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा, जिसका फायदा स्थानीय लोगों को मिलेगा.

ये भी पढ़ेंः HC के मुख्य न्यायाधीश ने किए यमुनोत्री धाम के दर्शन, प्राकृतिक सौंदर्य देख हुए खुश

फिलहाल, अस्पताल के बाहरी हिस्सों में काम होना बाकी है. सभी अंदरूनी कार्य लगभग पूरे हो गये हैं. आरवीएनएल इसे भी जल्द पूरा करेगा और प्रदेश सरकार को सौंपेगा. इसके साथ ही पुराने संयुक्त अस्पताल को हेरिटेज के रूप में संरक्षित किया जाएगा. साथ में यहीं पर पार्किंग का निर्माण भी करवाए जाने की कार्य योजना भी बनाई जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.