श्रीनगरः कीर्तिनगर ब्लॉल के रानीहाट, नैथाणा रेलवे प्रभावितों ने 18 सूत्रीय मांगों को लेकर डीएम मंगेश घिल्डियाल से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने भूमि अधिग्रहण के बदले प्रत्येक प्रभावित परिवार के एक सदस्य को रेलवे में नौकरी देने की मांग की. वहीं, ग्रामीणों ने रेलवे विभाग पर शोषण करने का आरोप भी लगाया.
गौर हो कि, बीते लंबे समय से ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन का निर्माण कार्य चल रहा है. निर्माण कार्य को लेकर विभिन्न जिलों के ग्रामीणों की भूमि भी रेलवे विभाग ने भूमि अधिग्रहण की है. लेकिन कीर्तिनगर ब्लॉक के चौरास क्षेत्र के रानीहाट, नैथाणा के ग्रामीणों का कहना है कि रेलवे विभाग ने उनकी भूमि अधिग्रहण करते समय रोजगार देने की बात कही थी. जो अभी तक पूरी नहीं की गई है. जिसे लेकर ग्रामीण आंदोलन भी कर चुके हैं, लेकिन अभीतक कोई सुनवाई नहीं हो पाई है.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड के 7 लाख पेंशन भोगियों को बड़ी राहत, राज्य सरकार ने जारी किए 268 करोड़ रुपए
उन्होंने बताया कि देश में फैली कोरोना महामारी के चलते लागू लॉकडाउन के चलते ग्रामीणों ने धरना स्थगित कर दिया था. बीते लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर ग्रामीण एक बार फिर से मुखर हो गए हैं. इसी कड़ी में ग्रामीणों ने गुरुवार को टिहरी डीएम मंगेश घिल्डियाल से मुलाकात कर अपनी समस्याओं को रखा. जिस पर जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने समस्या को हल करने का आश्वासन दिया.