कोटद्वारः ईटीवी भारत की खबर का एक बार फिर से बड़ा असर हुआ है. ईटीवी भारत ने भाबर को जोड़ने वाले खस्ताहाल सड़क को लेकर लापरवाह अफसर की खबर को प्रमुखता से दिखाया था. खबर दिखाए जाने के बाद लोक निर्माण विभाग खंड दुगड्डा ने मामले को गंभीरता से लिया है. इतना ही नहीं कोटद्वार की लाइफ लाइन चिल्लरखाल से लालबत्ती चौक तक सड़क की मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया है.
बता दें कि बीती एक अक्टूबर को ईटीवी भारत ने 'भाबर को जोड़ने वाला सड़क गड्ढों से पटा, ऋतु खंडूड़ी के निर्देश पर भी नहीं जागे अधिकारी' हेडलाइन से खबरों को प्रमुखता से दिखाया था. जिसका अब बड़ा असर हुआ है. मामला सुर्खियों में आने के बाद लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने सड़क का निरीक्षण किया और सड़कों पर गड्ढे होने की बात स्वीकारी. साथ ही तत्काल करीब 25 किलोमीटर सड़क पर बने गड्ढों को भरना शुरू कर दिया है.
स्थानीय निवासी आन्नद घिल्डियाल और नवल किशोर ने क्षेत्र के जन सरोकार से जुड़े मुद्दे को प्रभावी तरीके से उठाने पर ईटीवी भारत का आभार जताया. उन्होंने कहा कि ईटीवी भारत ने भाबर की बदहाल सड़कों की स्थिति को सरकार और जनता के बीच रखा. जिसका नतीजा ये रहा कि मामले में सरकार का ध्यान आकर्षित हुआ तो संबंधित अधिकारियों ने गड्ढों को पाटना शुरू कर दिया है. उन्होंने बताया कि कोटद्वार के 73 गांव को जोड़ने वाला सड़क पर गड्ढों से आम जनता काफी परेशान थी.
वहीं, प्रकाश बलोधी ने बताया कि उनका इन सड़कों से रोजाना कोटद्वार बाजार आना जाना रहता था. सड़कों पर गड्ढों की वजह से आए दिन हादसे से भी होते थे. ईटीवी भारत ने हजारों जनमानस की समस्या का समाधान के लिए लोक निर्माण विभाग को नींद से जगाया. इसके लिए ईटीवी भारत के आभारी हैं.
उधर, लोक निर्माण विभाग खंड दुगड्डा ने गड्ढों को भरने में जुट गया है. लोनिवि के अधिशासी अभियंता डीपी सिंह ने बताया कि अभी तक करीब 13 किलोमीटर पैच पर गड्ढों को भरा जा चुका है. कोटद्वार विधानसभा में सभी सड़कों का पैच कार्य जल्द से जल्द पूरा कर लिया जाएगा. जिसमें कुछ मोटर मार्गों पर डामरीकरण का कार्य भी किया जाएगा.