ETV Bharat / state

रोड के चौड़ीकरण में विभाग के छूट रहे पसीने, NH-58 पर आवाजाही बंद करने की मांग

श्रीनगर-ऋषिकेश के बीच हो रहे सड़क चौड़ीकरण के कार्य में पैच में चट्टान होने के कारण एनएच लोक निर्माण विभाग के लिए चुनौती बना हुआ है.

author img

By

Published : Jan 19, 2020, 9:43 AM IST

srianagar news
ऑल वेदर रोड

श्रीनगरः महत्वाकांक्षी ऑल वेदर रोड परियोजना के तहत एनएच-58 पर तोताघाटी के पास काम करना एनएच लोक निर्माण विभाग के लिए मुसीबत साबित हो रहा है. चार किलोमीटर के पैच में चट्टान होने के कारण सड़क चौड़ीकरण में विभाग के पसीने छूट रहे हैं. ऐसे में अब मजबूरन एचएच विभाग ने टिहरी जिला प्रशासन से कुछ दिनों के लिए एनएच- 58 पर आवाजाही बंद करने की इजाजत मांगी है. जिससे जल्द से जल्द इस पूरे पैच का काम पूरा किया जा सके.

तोताघाटी पैच पर चौड़ीकरण का कार्य बना मुसीबत.

दरअसल, श्रीनगर से ऋषिकेश के बीच हो रहे सड़क चौड़ीकरण के कार्य में तोताघाटी पैच एनएच लोक निर्माण विभाग के लिए बड़ी चुनौती खड़ी कर रहा है. ये पैच करीब 4 किलोमीटर का है. जहां पर चट्टान होने के कारण सड़क कटिंग में दिक्कतें आ रही है. अभी तक तोताघाटी में सड़क चौड़ीकरण का काम शुरू नहीं हो पाया है. ऐसे में देरी हुई तो पूरा निर्माण कार्य तोताघाटी के चलते अधर में लटक सकता है.

ये भी पढ़ेंः बर्फबारी से सड़क पर फंसे 200 से ज्यादा वाहन, पुलिस टीम ने बमुश्किल निकाला बाहर

वहीं, अब विभाग ने टिहरी जिला प्रशासन से सड़क को रात 10 से सुबह 7 बजे तक बंद करने की परमिशन मांगी है. जिससे इस पैच पर सड़क को बिना जोखिम के काटा जा सके. मामले पर लोक निर्माण विभाग के एनएच खंड के सहायक अधिशासी अभियंता राकेश शर्मा का कहना है कि जिला प्रशासन से क्लोजर मिलने के बाद तोताघाटी में कार्य शुरू किया जाएगा, लेकिन बिना क्लोजर के वहां पर काम संभव नहीं है.

श्रीनगरः महत्वाकांक्षी ऑल वेदर रोड परियोजना के तहत एनएच-58 पर तोताघाटी के पास काम करना एनएच लोक निर्माण विभाग के लिए मुसीबत साबित हो रहा है. चार किलोमीटर के पैच में चट्टान होने के कारण सड़क चौड़ीकरण में विभाग के पसीने छूट रहे हैं. ऐसे में अब मजबूरन एचएच विभाग ने टिहरी जिला प्रशासन से कुछ दिनों के लिए एनएच- 58 पर आवाजाही बंद करने की इजाजत मांगी है. जिससे जल्द से जल्द इस पूरे पैच का काम पूरा किया जा सके.

तोताघाटी पैच पर चौड़ीकरण का कार्य बना मुसीबत.

दरअसल, श्रीनगर से ऋषिकेश के बीच हो रहे सड़क चौड़ीकरण के कार्य में तोताघाटी पैच एनएच लोक निर्माण विभाग के लिए बड़ी चुनौती खड़ी कर रहा है. ये पैच करीब 4 किलोमीटर का है. जहां पर चट्टान होने के कारण सड़क कटिंग में दिक्कतें आ रही है. अभी तक तोताघाटी में सड़क चौड़ीकरण का काम शुरू नहीं हो पाया है. ऐसे में देरी हुई तो पूरा निर्माण कार्य तोताघाटी के चलते अधर में लटक सकता है.

ये भी पढ़ेंः बर्फबारी से सड़क पर फंसे 200 से ज्यादा वाहन, पुलिस टीम ने बमुश्किल निकाला बाहर

वहीं, अब विभाग ने टिहरी जिला प्रशासन से सड़क को रात 10 से सुबह 7 बजे तक बंद करने की परमिशन मांगी है. जिससे इस पैच पर सड़क को बिना जोखिम के काटा जा सके. मामले पर लोक निर्माण विभाग के एनएच खंड के सहायक अधिशासी अभियंता राकेश शर्मा का कहना है कि जिला प्रशासन से क्लोजर मिलने के बाद तोताघाटी में कार्य शुरू किया जाएगा, लेकिन बिना क्लोजर के वहां पर काम संभव नहीं है.

Intro:एनएच 58 पर हो रहे आल वेदर के कार्य मे तोता घाटी मुसीबत खड़ी कर रहा है।इस 4 किलोमीटर के पेच में हार्ड रॉक होने कारण लोक निर्माण विभाग को रोड कटिंग के कार्य में परेशानी झेलनी पड़ रही है।नतीज़न विभाग द्वारा जिला प्रशासन से रोड को रात 10 बजे से सुबह 7 बजे तक बन्द करने की परनिसन मांगी है।जिससे रोड में कटिंग के कार्य को बिना जोखिम के काटा जा सके।Body:श्रीनगर से त्रषिकेष के बीच हो रहे सडक चौड़ीकरण के कार्य मे तोताघाटी एनएच लोकनिर्माण विभाग के लिए सबसे बडी चुनौती खडी कर रहा है ये पेच 4 किलोमीटर का है जिसे चौड़ा करने के लिए विभाग के पसीने छुट रहे है मजबुरन एचएच विभाग ने टिहरी जिला प्रसाषन से कुछ दिनो के लिए एनएच 58 पर आवाजाही बन्द करने की इजाजत मागी है जिससे जल्द से जल्द इस पुरे पेच को चार धाम यात्रा सुरु होने से पहले यात्रीयो के लिए यातायात के लिए बनाया जा सके अभी तोताघाटी पर सडक चैडीकरण का कार्य प्रारम्भ भी नही हो सका है अगर देरी हुई तो पुरा निर्माणकार्य तोता घाटी के चलते अधर मे अटक सकता है विभाग द्वारा सड़क की चढ़ाई तो खत्म कर ली गयी है लेकिन सड़क के किनारे हार्ड रोक होने के कारण सड़क का चौड़ीकरन नही हो सका है।Conclusion:वही लोक निर्माण विभाग के nh खंड के सहायक अधिशासी अभियंता राकेस सर्मा ने बताया कि जैसे कि जिला प्रशासन क्लोजर देता है तोता घाटी पर कार्य सुरु किया जाएगा लेकिन बिना क्लोजर के वहाँ पर कार्य करना मुश्किल है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.