कोटद्वारः लैंसडाउन नगर में तहसील मुख्यालय, कोषागार समेत कई महत्वपूर्ण विभागों के होने के कारण ग्रामीणों को आए दिन लैंसडाउन जाना पड़ता है. जहां पर कैंट बोर्ड की ओर से प्रति वाहन ₹100 प्रवेश शुल्क लिया जाता है. साथ ही नगर के विभिन्न क्षेत्रों में पार्किंग के नाम पर मनमाना शुल्क भी वसूला जाता है. जिस पर नवनिर्मित ब्लॉक प्रमुख दीपक भंडारी ने आपत्ति जताई है. साथ ही शुल्क हटाने की मांग की है.
बता दें कि एक ओर लैंसडाउन पर्यटक स्थल के रूप में प्रसिद्ध है, तो वहीं दूसरी ओर यहां कई विभागों के ऑफिस हैं, जिसमें तहसील, कोषागार, न्यायालय आदि शामिल हैं. ऐसे में आए दिन स्थानीय लोगों का यहां आना-जाना लगा रहता है. जिस पर कैंट बोर्ड द्वारा 100 रुपये प्रति वाहन शुल्क लिया जाता है. वहीं कई जगहों पर पार्किंग शुल्क लिया जाता है. जिससे लोगों की जेब पर भार पड़ता है.
ये भी पढ़ें: कोटद्वारः बेस चिकित्सालय में दम तोड़ रहीं इमरजेंसी सेवाएं, रात में डॉक्टर रहते हैं नदारद
मामले में ब्लॉक प्रमुख दीपक भंडारी ने कहा कि जनता पर जबरन आर्थिक बोझ डाला जा रहा है. लैंसडाउन में कई महत्वपूर्ण सरकारी ऑफिस हैं, जहां पर जाना लोगों की मजबूरी है, ऐसे में जल्द से जल्द शुल्क हटाकर लोगों को राहत दी जाए. वहीं उन्होंने मामले में रक्षा मंत्री को पत्र लिखने की भी बात कही.