श्रीनगर: कीर्तिनगर ब्लॉक के मेखंडी गांव के लोगों ने सड़क ना बन पाने के चलते पीडब्ल्यूडी कार्यालय के सामने धरने पर बैठ गए. ग्रामीणों का कहना है कि सालों से गांव को जाने वाली सड़क नहीं बन सकी है. उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि अगर जल्द सड़क निर्माण की कार्रवाई नहीं की गई तो वे उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे.
ग्रामीणों ने इससे पहले भी सड़क ना बनने के चलते लोक निर्माण विभाग के कार्यालय में प्रदर्शन किया था. तब से लेकर आज तक ग्रामीण सड़क निर्माण की मांग को लेकर आंदोलन करते आए हैं. ग्राम प्रधान मेखंडी भूमा देवी का कहना है था कि जरूरत पड़ी तो ग्रामीण भूख हड़ताल तक करेंगे.
यह भी पढ़ें-डोईवाला में घर बनाते समय गड्ढे में फंसा ट्रक, गहराई नापी तो रह गए दंग
वहीं धरना स्थल पर ग्रमीणों को समर्थन देने के लिए युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव गंभीर सिंह भी पहुंचे. उन्होंने ग्रामीणों की मांग को जायज बताया.