श्रीनगर: हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि में सालों से लंबित प्रमोशन प्रकिया शुरू हो गयी है. इसके तहत पहले चरण में ग्रुप 'ए' के प्रमोशन कर दिए गए हैं, जबकि ग्रुप 'बी' के कर्मियों को सोमवार 20 जुलाई तक प्रमोशन किये जायेंगे, जबकि ग्रुप सी को अभी इंतजार करना होगा.
वहीं, ऐसे में हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की निगाहें सीआरआर पर टिकी हुई हैं. अभी हाल ही में यूजीसी से विवि द्वारा भेजे गए सीआरआर रूल को यूजीसी द्वारा अनुमोदित नहीं किये जाने से कर्मचारी असमंजस में हैं. जबकि, विवि ने प्रमोशन की प्रकिया शुरू कर दी है. लेकिन सीआरआर रूल यूजीसी से अनुमोदित नहीं कर देता तबतक कर्मियों को प्रमोशन के लाभ नहीं मिल सकेगा. वहीं, विवि कर्मियों का कहना है कि विश्वविद्यालय सीआरआर तैयार कर यूजीसी को भेज रहा है, लेकिन यूजीसी स्तर से हो रही लेटलतीफी के चलते कर्मियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
पढ़ें- डिजिटल गैप कम करेंगे, अंतिम पंक्ति तक नेट की सुविधा होगी : निशंक
इस मामले में हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि रजिस्ट्रार डॉ. एनएस पंवार का कहना है कि यूजीसी की ओर से कर्मियों के प्रमोशन की प्रकिया शुरू हो चुकी है. ग्रुप 'ए' के प्रमोशन हो भी गए हैं, जबकि ग्रुप बी'' के लिए 20 जुलाई को प्रकिया पूरी हो जाएगी. ग्रुप 'सी' के लिए प्रकिया गतिमान है.