श्रीनगर: गढ़वाल विश्वविद्यालय के एसीएल हॉल में नशा मुक्ति अभियान के तहत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसएसपी पी रेणुका देवी ने कहा कि पुलिस की ओर से नशा मुक्ति अभियान के तहत जागरुकता अभियान चलाया जहा रहा है. नशे के खिलाफ सभी लोगों को एकजुट होना होगा. अगर हम लोग जागरुक हो गए तो समाज के सभी वर्गों के लोगों को नशे की लत से निजात दिलाई जा सकती है.
एसएसपी पी रेणुका देवी ने कहा कि आज स्मैक जैसा खतरनाक नशा अपनी पहुंच पहाड़ों तक बना चुका है. ड्रग्स और स्मैक की लत युवाओं में काफी तेजी से फैल रही है. इसकी रोकथाम के लिए सामूहिक रूप से प्रयास जरूरी है. उन्होंने श्रीनगर के शिक्षकों, अभिभावकों और छात्र नेताओं से आगे आ कर नशे के खिलाफ लड़ाई लड़ने का आह्नवान किया. उन्होंने कहा कि युवा दिन ब दिन नशा तस्करों का शिकार बनते जा रहे हैं. इन पर नकेल कसने के लिए पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है. लेकिन जब तक लोगों का सहयोग नहीं मिलेगा, हम नशे को जड़ से नहीं खतम कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि पुलिस लगातार सक्रिय है और नशा माफिया के खिलाफ धर पकड़ कर रही है.
ये भी पढ़ें: SDRF ने ऋषि गंगा झील के मुहाने को किया चौड़ा, जलस्तर का दबाव हुआ कम
एसएसपी ने अभिभावक से भी अपने बच्चों पर नजर बनाएं रखने को कहा है. उन्होंने कहा कि श्रीनगर शिक्षा का हब है, यहां पर सबसे ज्यादा युवा नशे के दलदल में फस रहे हैं. युवाओं के नशे के दलदल से बाहर निकालने के लिए सामाज और पुलिस एक साथ मिलकर काम करना होगा. उन्होंने बताया कि सभी संस्थानों में नशे के रोकथाम के लिए वॉलिंयटर बनाए गए हैं, जो कि नशा के रोकथाम को लेकर जागरुकता फैलाने के अलावा पुलिस के साथ मिलकर कार्य करेंगे. वहीं, एसएसपी ने कहा कि पुलिस वॉलिटयर्स की मदद से पहाड़ों में नशा मुक्त सामाज बनाने के लिए कार्य करेंगी.
ये भी पढ़ें: राजनाथ से मिले त्रिवेंद्र, चौखुटिया में हवाई पट्टी बनाने पर बातचीत
वहीं, नशा मुक्ति कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गढ़वाल विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. पीएस राणा ने कहा कि गढ़वाल विवि नशे के खात्मे के लिए पुलिस की ओर से चलाए जा रहे अभियान में हर स्तर पर यहयोग करेगा. वहीं, विवि के मुख्य नियंता प्रो अरुण बहुगुणा ने एसएसपी पी रेणुका देवी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया. इस कार्यक्रम में कोतवाल हरिओम राज चौहान, एसएसआई रणवीर चंद्र रमोला सहित अन्य कई गणमान्य मौजूद रहे.