पौड़ी: बीते दिनों जीआइसी सावरीसैंण के प्रभारी प्रधानाचार्य पर कुछ छात्राओं के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगा था. जिसमें उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है. वहीं, माध्यमिक शिक्षा की ओर से प्रभारी प्रधानाचार्य के निलंबन की संस्तुति गुरुवार को जारी कर दी गई है.
चमोली के गोपेश्वर में रैली के दौरान प्रभारी प्रधानाचार्य ने छात्राओं के साथ छेड़छाड़ किया जिसके बाद छात्राओं ने डीएम से मामले की शिकायत की थी. साथ ही प्रभारी प्रधानाचार्य के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई थी. इस मामले को संज्ञान में लेते हुए डीएम ने पुलिस को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए.
यह भी पढ़ें-कोटद्वार: असम राइफल्स के सूबेदार को नम आंखों से दी अंतिम विदाई
पुलिस ने मामले में कड़ी कार्रवाई करते हुए प्रभारी प्रधानाचार्य को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं, गढ़वाल मंडल के अपर शिक्षा निदेशक (माध्यमिक शिक्षा) महावीर सिंह बिष्ट ने बताया कि गोपेश्वर में आयोजित रैली के दौरान शिक्षक ने छात्राओं के साथ छेड़छाड़ की थी. जिसकी शिकायत के बाद एफआईआर दर्ज कर सख्त कार्रवाई की गई है. शिक्षा विभाग की ओर से कार्रवाई करते हुए उनके निलंबन के आदेश जारी कर दिए गए हैं. जिसकी सूचना निदेशालय को भेजी गई है और अगली कार्रवाई निदेशालय की ओर से की जाएगी.