श्रीनगर: हेमवंती नन्दन बहुगुणा गढ़वाल विवि के तीसरे दीक्षांत समारोह की कार्य योजना बन कर तैयार हो चुकी है. इस साल आयोजित होने वाले दीक्षांत समारोह का सीधा प्रसारण दूरदर्शन, फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर सहित तमाम सोशल मीडिया साइट पर किया जाएगा. इस साल 60 विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक से सम्मानित किया जाएगा. केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि होंगे.
इसके साथ कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के अध्यक्ष प्रोफेसर डीपी सिंह होंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलाधिपति योगेंद्र नारायण करेंगे. गढ़वाल विवि के 1 दिसंबर को आयोजित होने वाले दीक्षांत समारोह की तैयारियों पर विवि ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. कोविड संक्रमण को देखते हुए पूरे परिसर में सैनेटाइजेशन के साथ मास्क, ग्लब्स की व्यवस्था की जाएगी. इस वर्ष आयोजित होने वाले दीक्षांत समारोह में वर्ष 2019 -20 में स्नातकोत्तर ,एमफिल, पीएचडी करने वाले छात्र ही प्रतिभाग कर सकते हैं. साथ ही ये पूरा समारोह ऑनलाइन आयोजित किया जा रहा है.
यह भी पढे़ं-रुद्रपुर में बच्चों की लड़ाई में भिड़े दो परिवार, कई घायल
इसके अतिरिक्त दीक्षांत समारोह में योग्यता के अनुसार प्रतिभाग करने वाले छात्रों को online.hnb.ac.in पर 1 हजार रुपये पंजीकरण शुल्क जमा करना होगा. पंजीकरण की आखिरी तारीख 22 नवंबर तक होगी. गढ़वाल विवि के मीडिया संयोजक डॉ. एमएम सेमवाल ने बताया कि सभी प्रकार की तैयारियां की जा रही हैं. कोरोना को देखते हुए सारी व्यवस्था की जाएगी. पूरा दीक्षांत समारोह ऑनलाइन आयोजित किया जा रहा है, जिससे संक्रमण से बचा जा सके.