श्रीनगरः उत्तराखंड के एकमात्र केंद्रीय विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव को लेकर गहमागहमी बढ़ गई है. केंद्रीय विश्वविद्यालय में इस वर्ष होने वाले छात्रसंघ चुनाव को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन, स्थानीय प्रशासन समेत पुलिस प्रशासन अपनी तैयारियों में जुट गया है. प्रशासन ने वोटिंग और काउंटिंग के लिए 14 पोलिंग बूथ बनाए हैं. साथ ही पोलिंग बूथ के पास भारी पुलिस फोर्स तैनात रहेगी. प्रशासन ने पोलिंग बूथ कर्मियों के लिए जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए हैं.
हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय में 14 अक्टूबर को मतदान होने हैं. उसी दिन मतगणना की जाएगी और विजयी प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की जाएगी. वोटिंग-काउंटिंग के लिए 14 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. 13 अक्टूबर की शाम को ही बूथ इलाके को बैरिकेडिंग से पाट दिया जाएगा. साथ ही विवि प्रशासन ने मतदान वाले दिन मतगणना स्थल पर किसी भी व्यक्ति को मोबाइल फोन लाने पर प्रतिबंध लगा दिया है.
कैमरों की नजर में होगी मतगणना: केंद्रीय विवि के मुख्य चुनाव अधिकारी प्रो. ओके बेलवाल ने बताया कि मतगणना की वीडियोग्राफी भी करवाई जाएगी. उन्होंने बताया कि विवि के चुनाव अधिकारियों में स्थानीय प्रशासन के साथ तालमेल बैठाने के लिए वार्ता भी की गई है. गौरतलब है कि हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के बिड़ला परिसर में छात्रसंघ चुनाव में नामांकन पत्रों की जांच के बाद प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की गई है. इसमें कुल 11 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं.
ये भी पढ़ेंः गढ़वाल केंद्रीय विवि में छात्रसंघ चुनाव की तैयारियां तेज, निर्वाचन समिति का हुआ गठन
अध्यक्ष और सचिव पद पर तीन-तीन प्रत्याशी: उन्होंने बताया कि अध्यक्ष पद हेतु दीपक सिंह चौधरी, सुधांशु और दीपांशु, उपाध्यक्ष पद के लिए प्रियंका और रूपेश नेगी, सचिव पद पर आंचल राणा, आकाश रतूड़ी, मोनिका चौहान, सह सचिव पद पर आदर्श चौधरी, अखिलेश कुमार व कुलदीप सिंह प्रत्याशी हैं. कोषाध्यक्ष पद पर स्वाति, कार्यकारिणी सदस्य छात्रा में शिवांगी और विश्वविद्यालय प्रतिनिधि (यूआर) के लिए चैतन्य कुकरेती ने नामांकन कराया है. इन पदों पर अकेला प्रत्याशी होने के कारण चुनाव नहीं कराया जाएगा. उनका चयन निर्विरोध तय है.
श्रीनगर कोतवाल विनोद गुसाईं ने बताया कि मतदान के दिन एक प्लाटून पीएसी, इसके अलावा 5 थानों की पुलिस फोर्स श्रीनगर में तैनात रहेगी. मतदान को शांतिपूर्वक करवाना पुलिस प्रशासन की जिम्मेदारी है. लॉ एंड ऑर्डर को हर हाल में मेंटेन किया जाएगा. विवि के अधिकारियों के साथ सामंजस्य बैठा लिया गया है.