ETV Bharat / state

पौड़ी में बस कंडक्टर से मारपीट का मामला गरमाया, सिपाही लाइन हाजिर

Pauri Bus Conductor Beaten Case में सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया गया है. मामले में एसएसपी श्वेता चौबे ने संबंधित सिपाही को जमकर फटकार भी लगाई. साथ ही मामले की जांच सीओ सदर श्याम दत्त नौटियाल को सौंप दी है. पूरा मामला पौड़ी में बस कंडक्टर से मारपीट से जुड़ा है.

Pauri Bus Conductor Beaten
पौड़ी में बस कंडक्टर से मारपीट
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 29, 2023, 3:56 PM IST

Updated : Aug 29, 2023, 4:16 PM IST

बस कंडक्टर से मारपीट मामले में सिपाही लाइन हाजिर

पौड़ीः जिला मुख्यालय पौड़ी में एक सिपाही को दबंगई दिखाना भारी पड़ गया. सिपाही पर बस कंडक्टर के साथ मारपीट करने का आरोप है. बस कंडक्टर की शिकायत पर पुलिस कप्तान श्वेता चौबे ने एक्शन लिया है. दबंगई दिखाने वाले सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया गया है. साथ ही मामले की जांच सीओ सदर को सौंप दी है.

जानकारी के मुताबिक, बीती रात पौड़ी में जीएमओयू के कंडक्टर सोहन सिंह रावत बस स्टेशन के पास ही बस के अंदर सो रहे थे. आरोप है कि वहां उनके साथ मारपीट की गई. पीड़ित पक्ष का आरोप है कि रात के समय वो बस अड्डे पर बस में सो रहे थे. तभी करीब रात 1:30 बजे वो बाथरूम करने के लिए उठे. जब वो बाथरूम करके लौटे तो रात्रि गश्त कर रहे एक होमगार्ड के जवान और सिपाही ने दरवाजा खोलने को कहा.

Pauri Bus Conductor Beaten
बस कंडक्टर ने एसएसपी श्वेता चौबे से की मुलाकात

कंडक्टर ने बताया कि जब उसने बस का दरवाजा नहीं खोला तो सिपाही ने बस के अंदर महिला होने का संदेह जताते धमकाना शुरू कर दिया. साथ ही धमका कर जबरदस्ती दरवाजा खुलवा दिया. बस कंडक्टर सोहन सिंह रावत का आरोप है कि सिपाही ने मारपीट शुरू कर दी. जिसके बाद वो वहां से चले गए.
ये भी पढ़ेंः झूठे मुकदमे में फंसाने वाली महिला समेत 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, जानें पूरा प्रकरण

वहीं, पीड़ित कंडक्टर सोहन सिंह ने पौड़ी एसएसपी श्वेता चौबे से मुलाकात कर आपबीती सुनाई. जिस पर एसएसपी चौबे ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पौड़ी कोतवाली में तैनात सिपाही मनोज को जमकर फटकार लगाई. साथ ही लाइन हाजिर कर दिया. इतना ही नहीं एसएसपी ने मामले की जांच के आदेश भी दिए. उन्होंने सीओ सदर श्याम दत्त नौटियाल को जांच सौंपते हुए जल्द ही रिपोर्ट तलब करने के निर्देश दिए.

जीएमओयू में भारी रोषः एसएसपी श्वेता चौबे ने सभी पुलिस कर्मियों को शालीनता के साथ आम लोगों से पेश आने को कहा. वहीं, बस कंडक्टर के साथ हुई मारपीट की घटना पर जीएमओयू यानी गढ़वाल मोटर ओनर्स यूनियन के बस चालकों और परिचालकों में भारी रोष है. उनका कहना है कि पुलिस में तैनात इस प्रकार के लोगों की वजह से मित्र पुलिस की छवि खराब हो रही है.

बस कंडक्टर से मारपीट मामले में सिपाही लाइन हाजिर

पौड़ीः जिला मुख्यालय पौड़ी में एक सिपाही को दबंगई दिखाना भारी पड़ गया. सिपाही पर बस कंडक्टर के साथ मारपीट करने का आरोप है. बस कंडक्टर की शिकायत पर पुलिस कप्तान श्वेता चौबे ने एक्शन लिया है. दबंगई दिखाने वाले सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया गया है. साथ ही मामले की जांच सीओ सदर को सौंप दी है.

जानकारी के मुताबिक, बीती रात पौड़ी में जीएमओयू के कंडक्टर सोहन सिंह रावत बस स्टेशन के पास ही बस के अंदर सो रहे थे. आरोप है कि वहां उनके साथ मारपीट की गई. पीड़ित पक्ष का आरोप है कि रात के समय वो बस अड्डे पर बस में सो रहे थे. तभी करीब रात 1:30 बजे वो बाथरूम करने के लिए उठे. जब वो बाथरूम करके लौटे तो रात्रि गश्त कर रहे एक होमगार्ड के जवान और सिपाही ने दरवाजा खोलने को कहा.

Pauri Bus Conductor Beaten
बस कंडक्टर ने एसएसपी श्वेता चौबे से की मुलाकात

कंडक्टर ने बताया कि जब उसने बस का दरवाजा नहीं खोला तो सिपाही ने बस के अंदर महिला होने का संदेह जताते धमकाना शुरू कर दिया. साथ ही धमका कर जबरदस्ती दरवाजा खुलवा दिया. बस कंडक्टर सोहन सिंह रावत का आरोप है कि सिपाही ने मारपीट शुरू कर दी. जिसके बाद वो वहां से चले गए.
ये भी पढ़ेंः झूठे मुकदमे में फंसाने वाली महिला समेत 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, जानें पूरा प्रकरण

वहीं, पीड़ित कंडक्टर सोहन सिंह ने पौड़ी एसएसपी श्वेता चौबे से मुलाकात कर आपबीती सुनाई. जिस पर एसएसपी चौबे ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पौड़ी कोतवाली में तैनात सिपाही मनोज को जमकर फटकार लगाई. साथ ही लाइन हाजिर कर दिया. इतना ही नहीं एसएसपी ने मामले की जांच के आदेश भी दिए. उन्होंने सीओ सदर श्याम दत्त नौटियाल को जांच सौंपते हुए जल्द ही रिपोर्ट तलब करने के निर्देश दिए.

जीएमओयू में भारी रोषः एसएसपी श्वेता चौबे ने सभी पुलिस कर्मियों को शालीनता के साथ आम लोगों से पेश आने को कहा. वहीं, बस कंडक्टर के साथ हुई मारपीट की घटना पर जीएमओयू यानी गढ़वाल मोटर ओनर्स यूनियन के बस चालकों और परिचालकों में भारी रोष है. उनका कहना है कि पुलिस में तैनात इस प्रकार के लोगों की वजह से मित्र पुलिस की छवि खराब हो रही है.

Last Updated : Aug 29, 2023, 4:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.