ETV Bharat / state

तेज रफ्तार बाइकर्स पर पौड़ी पुलिस कसेगी नकेल, अभियान चलाकर करेगी कार्रवाई - तेज रफ्तार बाइक

पौड़ी में पुलिस तेज रफ्तार बाइक चलाने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई करेगी. स्थानीय लोगों की शिकायत है कि कुछ युवक तेज रफ्तार से मार्गों पर बाइक दौड़ाते हैं, जिससे आए दिन लोग चोटिल हो रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 14, 2023, 1:04 PM IST

पौड़ी: जिला मुख्यालय पौड़ी में आये दिन लोग तेज रफ्तार बाइकर्स का शिकार हो रहे हैं. कई बार महिलाएं और बच्चे तो कई बार आवारा मवेशियों के लिए तेज रफ्तार बाइकर्स मुसीबत का सबब बन रहे हैं. लेकिन अब इन बेलगाम बाइकर्स पर पुलिस नकेल कसने जा रही है.

एसएसपी श्वेता चौबे ने शहर में पुलिस को इस प्रकार के बाइकर्स पर कड़ी नजर रखने और कार्रवाई के निर्देश दिये हैं. पौड़ी शहर की तंग सड़कों पर आये दिन तेज रफ्तार बाइकर्स लोगों को चोटिल कर भाग जा रहे हैं. शहर के माल रोड, धारा रोड और कलेक्ट्रेट परिसर वाली रोड पर ये तेज रफ्तार बाइकर्स बेरोक टोक बाइकों को दौड़ा रहे हैं. जिससे कई लोग चोटिल हो रहे हैं. वहीं एसएसपी श्वेता चौबे ने अब इन बाइकर्स पर नकेल कसने के निर्देश दिये हैं. उन्होंने कहा कि अब शहर के भीतर पुलिस ओवर स्पीड वाले दोपहिया वाहनों की नियमित निगरानी करेगी. इसके लिए कोतवाली को टीम बनाकर ऐसे युवाओं पर विशेष निगरानी करने को कहा गया है, जो कि ओवर स्पीड से मोटर साइकिल दौड़ाते नजर आएंगे.
पढ़ें-बैंककर्मी की संदिग्ध मौत से रुड़की में बवाल, एम्स में पोस्टमार्टम के बाद कोतवाली में शव रखकर हंगामा

बीते बुधवार को शहर के भीड़ भाड़ वाले इलाके धारा रोड में एक बाइक सवार ने एक व्यापारी समीर की बुजुर्ग दादी को टक्कर मार दी. इसके बाद बाइक सवार फरार हो गया. जिससे बुजुर्ग महिला घायल हो गई. बुजुर्ग महिला के परिजन समीर ने बताया कि उनकी दादी किसी काम से बाजार आई थीं. धारा रोड में किसी बाइक सवार ने उनको टक्कर मार दी और बाइक सवार फरार हो गया. समीर ने बताया कि उनकी दादी शमीमा का हाथ फैक्चर हो गया है. एसएसपी श्वेता चौबे ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए थानाध्यक्ष पौड़ी को तेज रफ्तार से बाइक चलाने व यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

पौड़ी: जिला मुख्यालय पौड़ी में आये दिन लोग तेज रफ्तार बाइकर्स का शिकार हो रहे हैं. कई बार महिलाएं और बच्चे तो कई बार आवारा मवेशियों के लिए तेज रफ्तार बाइकर्स मुसीबत का सबब बन रहे हैं. लेकिन अब इन बेलगाम बाइकर्स पर पुलिस नकेल कसने जा रही है.

एसएसपी श्वेता चौबे ने शहर में पुलिस को इस प्रकार के बाइकर्स पर कड़ी नजर रखने और कार्रवाई के निर्देश दिये हैं. पौड़ी शहर की तंग सड़कों पर आये दिन तेज रफ्तार बाइकर्स लोगों को चोटिल कर भाग जा रहे हैं. शहर के माल रोड, धारा रोड और कलेक्ट्रेट परिसर वाली रोड पर ये तेज रफ्तार बाइकर्स बेरोक टोक बाइकों को दौड़ा रहे हैं. जिससे कई लोग चोटिल हो रहे हैं. वहीं एसएसपी श्वेता चौबे ने अब इन बाइकर्स पर नकेल कसने के निर्देश दिये हैं. उन्होंने कहा कि अब शहर के भीतर पुलिस ओवर स्पीड वाले दोपहिया वाहनों की नियमित निगरानी करेगी. इसके लिए कोतवाली को टीम बनाकर ऐसे युवाओं पर विशेष निगरानी करने को कहा गया है, जो कि ओवर स्पीड से मोटर साइकिल दौड़ाते नजर आएंगे.
पढ़ें-बैंककर्मी की संदिग्ध मौत से रुड़की में बवाल, एम्स में पोस्टमार्टम के बाद कोतवाली में शव रखकर हंगामा

बीते बुधवार को शहर के भीड़ भाड़ वाले इलाके धारा रोड में एक बाइक सवार ने एक व्यापारी समीर की बुजुर्ग दादी को टक्कर मार दी. इसके बाद बाइक सवार फरार हो गया. जिससे बुजुर्ग महिला घायल हो गई. बुजुर्ग महिला के परिजन समीर ने बताया कि उनकी दादी किसी काम से बाजार आई थीं. धारा रोड में किसी बाइक सवार ने उनको टक्कर मार दी और बाइक सवार फरार हो गया. समीर ने बताया कि उनकी दादी शमीमा का हाथ फैक्चर हो गया है. एसएसपी श्वेता चौबे ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए थानाध्यक्ष पौड़ी को तेज रफ्तार से बाइक चलाने व यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.