श्रीनगर: अंकिता हत्याकांड (Ankita murder case) के बाद सवालों के घेरे में खड़ी राजस्व पुलिस चौकियों की संदिग्धता के बाद टिहरी जनपद पुलिस ने राजस्व क्षेत्रों में पुलिस चौकी खोलने की योजना बना दी है. इसके फस्ट फेज में राजस्व क्षेत्र छाम में नया थाना बनाया जा रहा है. इसके साथ साथ कंडीसौड़, गजा सहित तीन नई चौकियां खोली जा रहीं हैं. साथ ही एनएच 7 पर बसे मलेथा राजस्व क्षेत्र को कोतवाली कीर्तिनगर में शामिल कर दिया गया है.
कीर्तिनगर कोतवाली के वार्षिक निरीक्षण(Annual inspection of Kirtinagar police station) पर पहुंचे एएसपी विजेंद्र डोभाल(Tehri ASP Vijender Doval) ने सख्त लहजे में पुलिस कर्मियों को डाटा मेंटेन करने सहित समय समय पर चेकिंग अभियान चलाने के निदेश दिए. उन्होंने बताया कोतवाली में जल्द ही पुलिस के जवानों के लिए नये कार्यालयों का निर्माण किया जायेगा. साथ ही देवप्रयाग विधानसभा के मलेथा क्षेत्र समेत आस-पास के दर्जनों गांव अब कीर्तिनगर कोतवाली में शामिल होंगे. एएसपी टिहरी ने कीर्तिनगर थाने का औचक निरीक्षण किया. यहां लंबित पड़ी जांचों समेत मालखाने व पुलिस के अन्य भवनों का एएसपी ने जायजा लिया.
पढे़ं- देवप्रयाग विधानसभा के मेधावी छात्रों का दल भारत दर्शन के लिए रवाना, सीएम धामी ने दिखाई हरी झंडी
एएसपी विजेंद्र डोभाल ने बताया कीर्तिनगर कोतवाली के लिए नये आफिसों व मालखाने का प्रपोजल दिया गया है. उन्होनें बताया राजस्व क्षेत्रों को रेगुलर पुलिस को दिए जाने की कवायद चल रही है. जिसके तहत पुलिस प्रशासन ने विभिन्न राजस्व क्षेत्रों को लेकर रिर्पोट शासन को भेजी है. जिसमें मलेथा समेत आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों को कीर्तिनगर कोतवाली से जोड़ा जायेगा.