कोटद्वार: कोतवाली पुलिस ने बीते साल नवम्बर में बालासौड़ क्षेत्र में हुई चोरी की घटनाओं का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने 4 अभियुक्तों के पास से एक कार, चार तमंचे और चोरी किये हुए समान भी बरामद किया है. पुलिस ने चारों अभियुक्तों को न्यायालय में पेशकर उन्हें जेल भेज दिया है.
बता दें कि पिछले साल नवम्बर, दिसंबर और इस साल जनवरी के महीने में कोटद्वार के बालासौड़ क्षेत्र में इन अभियुक्तों ने चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था. जिसके बाद से पुलिस को इन शातिरों की तलाश थी. इन चोरियों के खुलासे को लेकर पुलिस पर स्थानीय लोगों का भी काफी दवाब था और चोरों को पकड़ने की मांग को लेकर लोगों ने कई बार कोतवाली का घेराव भी किया था.
पढ़ें:मकान पर आकाशीय बिजली गिरने से 4 मजदूर घायल, एक की हालत गंभीर
वहीं, मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने गुरुवार रात कौड़िया रेलवे फाटक के पास से चारों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया. जिसके बाद पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. आरोपियों के पास से चोरी का समान भी बरामद हुआ है.
एसपी कोटद्वार प्रदीप राय ने बताया कि पकड़े गए इन शातिरों ने बीते तीन महीनों में अलग-अलग वारदातों को अंजाम देकर करीब 4 लाख रुपये के सामान पर हाथ साफ किया था. आरोपियों के पास से एक कार, 315 बोर के चार तमंचे और चोरी का सारा सामान बरामद कर लिया गया है. साथ ही इनका आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाला जा रहा है. चारों आरोपियों को कोर्ट में पेशकर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.